जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम से ठगी: महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अफसर से मांगे रूपए जबलपुर रिपोर्टर विक्की राजपूत की खास रिपोर्ट

जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम से ठगी: महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अफसर से मांगे रूपए
साइबर ठग ने व्हाट्सएप के जरिए कलेक्टर इलैया राजा टी के नाम पर अधिकारियों से ठगी का प्रयास किया है। शिकायत मिलने पर ओमती पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर के आधार पर आपराधिक प्रकरण दजज़् करते हुए ठग की तलाश शुरू कर दी है।

ओमती पुलिस के मुताबिक 27 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9382435308 से कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम से जिला कायज़्क्रम अधिकारी मेहरा को दोपहर करीब 3:30 बजे मैसेज भेजा था। व्हाट्सएप की डीपी में कलेक्टर की फोटो लगी हुई थी। मैसेज करने वाले ने खुद को कलेक्टर इलैयाराजा टी बताते हुए अपने व्हाट्सएप नंबर को अन्य ग्रुपों में जोडऩे के लिए कहा।
जिला कायज़्क्रम अधिकारी ने कुछ ग्रुपों में व्हाट्सएप नंबर को जोड़ कर दिया। जिसके बाद कलेक्टर के नाम पर बातचीत करने वाले ठग ने जिला कार्यज़्क्रम अधिकारी मेहरा से पैसे मांगे। कलेक्टर बने ठगने मैसेज में कहा कि उसे पैसों की आवश्यकता है, कुछ दोस्तों को पैसे भेजना है। संदेह होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कलेक्टर इलैयाराजा की से संपर्क किया जिसके बाद सायबर ठगी के प्रयास का पता चल पाया।

कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक बहुगुणा को सायबर ठगी के प्रयास की जानकारी दी। आपूतिज़् नियंत्रक ने भी जानकारी दी कि कलेक्टर के नाम पर उनसे भी व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे मांगे गए। पुलिस अधीक्षक के निदेज़्श पर अज्ञात सायबर ठग के खिलाफ धारा 419, 66,66()ि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एफआइआर दजज़् की गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धाथज़् बहुगुणा के निदेज़्श पर सायबर सेल की टीमें भी पतासाजी में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *