एसपी की हिदायत- गुंडों, माफिया, सूदखोरों व सटोरियों के अवैध कारोबार नेस्तनाबूत करो जबलपुर रिपोर्टर विक्की राजपूत की खास रिपोर्ट

Uएसपी की हिदायत- गुंडों, माफिया, सूदखोरों व सटोरियों के अवैध कारोबार नेस्तनाबूत करो
जबलपुर। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मातहत अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि भू-माफिया, गुंडों, सूदखारों और सटोरियों पर प्रभावी कार्रवाई कर अवैध कारोबार नेस्तनाबूत करें। पुलिस कंट्रोल रूम में देर रात तक चली अपराध समीक्षा बैठक में ने 4 थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई। शहर से लेकर देहात के थाना प्रभारियों से एसपी ने वन-टू-वन उनके कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों के कार्य की सराहना भी की। एक दर्जन थाना प्रभारियों का कार्य निष्पादन संतोषजनक स्थिति में रहा। एसपी ने थाना प्रभारियों से कहा कि गुंडे/बदमाश, भू-माफिया, सूदखोर और जुआरियों-सटोरियों की कमर तोड़ दो। परशुराम जयंती व ईद-उल-फितर पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहे। थाना प्रभारी सहित संभागीय अधिकारी प्रतिदिन फील्ड पर रहते हुए आमजन से संवाद करें।

सक्षम अधिकारी की अनुमति बिना कोई रैली नहीं होगी

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया एवं ईद-उल -फितर पर्व को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश देते हुए कहा कि सभी आयोजन प्रशासनिक अधिकारियों से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही किये जाएंगे। संपूर्ण जिले में बाइक रैली पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासनिक अनुमति प्राप्त कार्यक्र मों में ऐसे नारे अथवा शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाए, जिससे किसी भी धर्म/वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। थाना प्रभारी बल के साथ सभी अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करें, इससे आपको महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त होंगी जो शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी उपयोगी होंगी। मोहल्ला एवं शांति समिति की बैठक आवश्यक रूप से ली जाए। बैंठक में एएसपी संजय कुमार अग्रवाल, एएसपी शिवेश सिंह बघेल,सभी सीएसपी, डीएसपी, एसडीओपी सहित समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात उपस्थित रहे।

पुलिस वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री, टीयर गैस आवश्यक

ईदगाह एवं मस्जिद में जहां नमाज होनी है, नगर निगम से चर्चा कर साफ सफाई, बिजली सहित आवश्यकतानुसार बैरेकेडिंग कराएं। छोटी से छोटी घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई करें। पुलिस का प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए। वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री, टीयर गैस, लाउडहेलर, वीडियो कैमरा, आदि सामग्री आवश्यक रूप से रखें, साथ ही शासकीय वाहन का पीए सिस्टम/सायरन चालू हालत में हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *