बदमाश सगे भाई 70 हजार कीमती गांजा के साथ धराए : नर्मदा पुल में खड़े होकर कर रहे थे ग्राहक का इंतिजार जबलपुर रिपोर्टर विक्की राजपूत की खास रिपोर्ट

बदमाश सगे भाई 70 हजार कीमती गांजा के साथ धराए : नर्मदा पुल में खड़े होकर कर रहे थे ग्राहक का इंतिजार
दो बदमाश भाईयों को बरेला पुलिस ने करीब पांच किलों गांजा के साथ दबोच लिया है। आरोपी नर्मदा पुल वायपास पर बाइक में सवार होकर ग्राहक का इंतिजार कर रहे थे। तभी सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और मुस्तैद पुलिस ने आरोपियों को गिर$फ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ जारी है।

जानकारी अनुसार थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि वायपास रोड नर्मदा पुल के पास भटोली मेन रोड किनारे 2 युवक एक बिना नम्बर की बाइक एचएफ डीलक्स हीरो लिये खड़े है। मोटर सायकल की सीट के ऊपर ट्राली बैग में गांजा रखे हैं। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए पंकज यादव 38 वर्ष एवं ट्राली बैग पकड़कर पीछे बेैठने वाले सतपाल यादव 31 वर्ष दोनों निवासी तिलहरी बस्ती न. 1 गोराबाजार को दबाचकर तलाशी ली तो 5 पैकिंटो में गांजा मिला जो तौल करने पर 4 किलो 490 ग्राम गांजा कीमती लगभग 70 हजार रुपए का होना पाया गया । उक्त गांजा एवं बिना नम्बर की मोटर सायकिल जप्त करते हुये दोनों आरोपी भाईयों के खिलाफ मामला कायम कर, जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *