बेटे की लड़ाई के बीच मां पर चला दिए लठ : लहूलुहान पीडि़ता पहुंची थाने
हनुमानताल में बेटे की लड़ाई में मां पर लठ से हमला कर आरोपी ने लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार 45 वर्षीय महिला निवासी सरकारी कुआं मरघटाई घमापुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया वह कि साड़ी की दुकान चलाती है । बेटा योगेश , अजय सेन की दुकान में दाढ़ी बनवाने गया था तभी मनोज गुप्ता हाथ में लठ लेकर गाली गलौज करने लगा। उसने दौेड़कर लठ पकड़ लिया तो मनोज गुप्ता ने लठ से हमलाकर उसके सिर में चोट पहुंचा दी उसके बेटे एंव अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो मनोज गुप्ता जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।