चार धाम यात्रा : एक तय लिमिट में ही दर्शन के लिए जा सकेंगे श्रद्धालु
चार धाम यात्रा मंगलवार से शुरू हो रही है। अक्षय तृतीया पर 3 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री, 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इस बार 60 लाख से अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद है।
अब तक 2 लाख 50 हजार 213 यात्री रजिस्ट्रेशन भी करा चुके हैं। सबसे ज्यादा एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।
हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की संख्या सीमित कर दी है। सरकारी निर्देश के मुताबिक, बद्रीनाथ में प्रतिदिन केवल 15,000, केदारनाथ धाम में 12,000, गंगोत्री में 7,000 और यमुनोत्री में प्रतिदिन केवल 4,000 श्रद्धालु ही जा सकेंगे। यह व्यवस्था अगले 45 दिन तक लागू रहेगी।