दो महीने पूर्व हुयी नकबजनी का रामपुर नैकिन पुलिस ने किया खुलासा

बालकृष्ण तिवारी चेयरमैन :-
चोरी गए सोने चांदी के जेवरात और नकदी सहित 1 लाख 7 हजार 5 सौ रुपये बरामद करते हुये चोरी के आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए पहुंचाया जेल।

सीधी ।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले व एसडीओपी चुरहट श्रीमती प्रिया सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन अशोक पाण्डेय एवं टीम ने चोरी के आरोपी सीबू उर्फ़ अनवर खान पिता अमजद खान एवं सोनू नौहीद खान पिता तौहीद मोहम्मद दोनों निवासी रामपुर नैकिन वार्ड क्रमांक 8 थाना रामपुर नैकिन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रामपुर नैकिन के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियो को जेल दाखिल करने हेतु आदेशित किया गया।

*घटना विवरण* थाना रामपुर नैकिन के अपराध क्रमांक 85/2022 धारा 457,380 भा.द.वि. की कायमी उपरांत अज्ञात आरोपियों की पता तलाश के हर संभव प्रयास किए जा रहे थे जो विवेचना दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सीबू उर्फ़ अनवर खान पिता अमजद खान एवं सोनू नौहीद खान पिता तौहीद मोहम्मद दोनों निवासी रामपुर नैकिन वार्ड क्रमांक 8 थाना रामपुर नैकिन को घटना के संबंध में जानकारी है जिनको पुलिस अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध में सघन पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा स्वयं अपराध करना स्वीकार किया गया और अपने कब्जे से चोरी गया मशरूका सोने चांदी के जेवरात कीमती लगभग ₹70000 व नगदी ₹37500 कुल ₹107500 जप्त करवाया जिस पर विस्तृत मेमोरेंडम तैयार किया जा कर माल की बरामदगी की गई एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया

*उपरोक्त कार्रवाई में सउनि. चक्रधर प्रजापति सउनि. संजय सोनी आरक्षक 592 सतेद्र सिंह आरक्षक 475 राजभान प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *