मुख्यमंत्री के आगमन को तैयारी युद्धस्तर पर जारी,तैयारियो का जायजा लेने पहुँचे खाद्यमंत्री अमरजीत भगत
सीतापुर:-प्रदेश व्यापी भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर होने वाली सारी तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर होने वाली तैयारियों का जायजा लेने खाद्यमंत्री अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुँचे।इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की संभावित कार्यक्रम को लेकर बतौली के सरमना सीतापुर के मंगरेलगढ़ एवं विकासखंड मैनपाट के ग्राम राजापुर पहुँचे।जहाँ उन्होंने कार्यक्रम को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों में थोड़ी सी भी चूक नही होनी चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।विधानसभा भ्रमण के दौरान खाद्यमंत्री अपने निवास पहुँचे जहाँ उन्होंने काँग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने लोगो की समस्याएं भी सुनी और निवारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।