आदरणीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बालाघाट ज़ोन श्रीआशुतोष राय,मंडला ज़िला:-रिपोर्टर कमल कोडले की खास रिपोर्ट

आदरणीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बालाघाट ज़ोन श्रीआशुतोष राय,मंडला ज़िले के पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत एवं हॉक फ़ोर्स के सेनानी श्री पुनीत गहलोद जी के निर्देशन में हॉक फोर्स कैम्प भिमोरी जिला मंडला
के अंतर्गत नक्सल प्रभावित गाँव कुकती सरई में सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में हॉक फोर्स के उप सेनानी श्री घनश्याम मालवीय, निरीक्षक श्री अंशुमान सिंह, उप निरीक्षक श्री अनुपम दुबे, उप निरीक्षक श्री शिवा धुर्वे उपस्थित रहे | कार्यक्रम मे नक्सल समस्या से प्रभावित अतिसंवेदनशील ग्राम कुकती सरई , चितानचना , देवगांव , जो कि कवर्धा जिले की सीमा से लगे हुए है के बालक,बालिकाएं महिलाएं , युवा एवं बुजुर्ग मिलाकर करीब 250 लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए |
उक्त कार्यक्रम मे उप सेनानी हॉक फ़ोर्स श्री घनश्याम मालवीय द्वारा उपस्थित ग्रामवासियो को रोजगार के अवसर , खेती मे उन्नत तरीको का प्रयोग , आपस मे सहयोग एवं सहकारिता , शिक्षा के महत्व , आत्मविश्वास के तरीके , प्रबंधन के तरीके , देशभक्ति तथा सामाजिक एवं आर्थिक विकास करने के तरीके एवं साधनों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया | प्रश्नोत्तर के माध्यम से ग्रामवासियो के प्रश्नो का उत्तर देकर उनका मार्गदर्शन किया गया |अंत मे उपस्थित ग्रामवासियो को मेडिकल किट , बॉलीबाल , बॉलीबाल नेट , फुटबॉल , स्पोर्ट्स टी- शर्ट , स्पोर्ट्स कैप , बिस्किट , टॉफी इत्यादि का वितरण किया गया | उक्त कार्यक्रम को सफल एवंम सुरक्षित बनाने मे मोतीनाला एवं भिमोरी के हॉक कैम्प के सभी जवानो का सक्रिय योगदान रहा।उक्त कार्यक्रम से ग्रामीण बालक बालिकाए एवं युवा वर्ग को अपने आपको आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग मिलेगा साथ ही नक्सल उन्मूलन में भी सफलता मिलेगी💐जय हिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *