विक्टोरिया में डॉक्टर से गालीगलौच, स्टॉफ से की जमकर मारपीट : आरोपी फरार, एफआईआर दर्जदुर्घटना में घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया पहुंचे नशे में धुत अटेंडरों ने मेडिकल ऑफि सर से अभद्रता करते हुए स्टाफ से मारपीट कर अस्पताल परिसर में जमकर तोडफ़ ोड़ की। रात 1 बजे के आसपास हुए हंगामे के बाद विक्टोरिया अस्पताल के अन्य स्टाफ ने किसी तरह मामला शांत कराया।
सीएमओ ड्यूटी कर रहे डॉक्टर नीलकमल सुहाने की शिकायत पर ओमती पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं की एफ आईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर नीलकमल सुहाने ने बताया, कि रात करीब 1 बजे कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर चेंबर पहुंचे। पूछने पर उन्होंने बताया कि उनका साथी बाइक से गिर गया है। डाक्टर ने पर्ची कटाने के लिए बोला तो नशे में धुत युवक भड़क गए ।डॉ. नीरज कमल ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले युवकों का विरोध किया तो वह भड़क गए और गाली देने लगे। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे जिला अस्पताल के स्टाफ से आरोपियों ने मारपीट करते हुए अस्पताल परिसर में जमकर तोडफ़ ोड़ की। मौके से पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस पहुंचने से पहले आरोपी अस्पताल से भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है।