*ब्रेकिंग न्यूज*
*सरगुजा* मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात के दौरान सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के सहनपुर में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की-*
*सहनपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा*
*सहनपुर मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में होगा उन्नयन*
*सहनपुर साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित कर शेड व चबूतरा निर्माण किया जाएगा।*
*शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुंड्रा में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करायेंगे।*
*ग्राम धौरपुर में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी।*
*धौरपुर में एसबीआई की शाखा खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।*
*धौरपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय की स्थापना की जायेगी।*
*ग्राम पंचायत कुन्नी एवं ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में उप तहसील की स्थापना की जायेगी।*
*ग्राम गगोली के पास मछली नदी पर पुल निर्माण किया जायेगा।*
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदारी और लमगांव में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति।*
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौली, रघुनाथपुर, बरगीडीह हेतु स्वयं के भवनों के निर्माण की स्वीकृति।* [10/05, 6:10 pm] Mahaveer Prasad Bsp24 News रिपोर्टर सरगुजा जिला Cg: मुख्यमंत्री ग्राम करजी की जनचौपाल में ग्रामीणों से कर रहे भेंट मुलाकात
आम के पेड़ों के बीच बांस और पैरे के पारंपरिक छप्पर में लगी है मुख्यमंत्री की चौपाल
मुख्यमंत्री के आगमन की खुशी में ग्राम- परसोढ़ी खुर्द के बंसोड़ समुदाय के लोगों ने तैयार किया है छ्प्पर
[10/05, 6:10 pm] Mahaveer Prasad Bsp24 News रिपोर्टर सरगुजा जिला Cg: मुख्यमंत्री ने करजी जनचौपाल में कहा यूनिता सिंह और उनके दिव्यांग बच्चे का होगा इलाज, मुख्यमंत्री को बताया अपने बीमार रहने और बच्चे के पैरों की तकलीफ की बात
[10/05, 6:10 pm] Mahaveer Prasad Bsp24 News रिपोर्टर सरगुजा जिला Cg: