अमरकंटक :: श्रवण उपाध्याय
पवित्र नगरी अमरकंटक में अतिक्रमण के खिलाफ व नर्मदा से सौ मीटर के अंदर अवैध निर्माण के खिलाफ राजस्व , नगर परिषद तथा पुलिस की संयुक्त टीम कर रही ताबड़तोड़ कार्यवाही । एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने बताया जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में नर्मदा नदी से लगभग 100 मीटर के दायरे से जो भी निर्माण है व पक्के , अर्ध पक्के उन पर कार्यवाही की गई है और नोटिस देने के बाद उन्हें तोड़ दिया जा रहा ।
आज कपिला संगम में सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ राजस्व नगर परिषद की टीम पहुंची और कार्यवाही की गई ।इस दौरान झुग्गी झोपड़ी सहित 22 घर तोड़े गए जिसमे लगभग 70 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया , जिनकी अनुमानित कीमत 100 करोड रुपए बताई गई ।
आपको बता दें की बीते 12 मई को जब प्रशासन की टीम जब इस स्थल पर कार्यवाही करने पहुंचे तो कुछ लोगों के द्वारा अप शब्दो का प्रयोग व पथराव किया गया जिसके अगले ही दिन भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन की टीम वहां पहुंची और ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 22 घरों को तोड़ दिया गया । इस दौरान कई परिवार बेघर हो गए और कुछ ऐसे भी परिवार देखे गए जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं , उन्होंने बताया की वह कहां जाएंगे । बनी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे , उन्हें कोई अन्य जगह भी नहीं दिया गया है और उनके निर्माण को तोड़ दिया गया ,ऐसा उन सबका आरोप है ।
वार्डवासियों का यह भी कहना था कि पहले तो घर बनवा दिया जाता है उसके बाद उन्हें वहां से हटा दिया जाता । कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें उचित जगह दी जाती जिसके बाद यह तोड़ने की कार्यवाही की जाती तो अच्छा रहता ।
अब लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें कहीं रहने के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने चर्चा के दौरान बताया कि एक दिवस पहले हमारा दल अतिक्रमण हटाने गया था जिसपे वार्ड वासी दल के ऊपर अचानक पथराव कर दिया जिससे नगर परिषद के कुछ कर्मचारी घायल हुए है , जिस वजह से आज पुलिस की भारी संख्या के साथ आज पुनः अतिक्रमण हटाया गया । कपिला संगम पूरा नर्मदा के 100 मीटर के अंदर है जिसे पूरा हटाया जाना है इसमें कोई भी हो छोटा या बड़ा का कोई भेदभाव नही रखा जाएगा और जो भी टीम पर पथराव किया उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ केश दर्ज करा दिया गया है । आगे भी अतिक्रमण की कार्यवाही इसी तरह दल बल के साथ चलती रहेगी । हमारे इस मुहिम में नगर परिषद की तिमके अलावा , SDM पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ,SDOP सोनाली गुप्ता , नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी , थाना प्रभारी मनोज दीक्षित व उनकी पूरी टीम व अन्य जगह की पुलिस फोर्स इस मुहिम में सहयोग दिया ।