लालपुर ग्राम में घर छत से सर्प का किया गया रिसक्यू ।।

अमरकंटक — श्रवण उपाध्याय पवित्र नगरी अमरकंटक से 22 km दूर मंगलवार की दोपहर लालपुर ग्राम में माधव बघेल द्वारा सूचना दी गई कि उनके घर् की छप्पर पर एक सर्प है जो लगभग 3 दिनो से दिखाई दे रहा है , जिसके कारण परिवार् के लोग भयभीत है। यह सूचना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्वविद्यालय के सर्प विशेसज्ञ भाष्कर कुमार वोरमे को दि गयी , जिसकी लंबाई भी ज्यादा लग रही , उन्होंने सूचना मिलते ही विश्विद्यालय मे है तुरंत वंहा पहुच सर्प का सफल रेस्क्यु किया । सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि सर्प धामन प्रजति का है। जो कि विषहीन होता है किन्तु लम्बाई तथा आकार बडा होने के कारण लोग इससे भयभीत होते है। श्री भास्कर ने बताया कि हाल ही में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी द्वारा विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर सर्प संरक्षण हेतु रेस्क्यु किट प्रदान् किया गया है , जिसका उपयोग सर्प रैस्क्यू में काफी सुविधाजनक है । अब किट पास होने के कारण समय की बचत के साथ साथ जोखिम भी कम हो गया है । इस उपलब्धि पर सर्प विशेसज्ञ भास्कर वर्मे ने कुलपति महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *