आकाशिय बिजली गिरने से 3 लोग गंभीर ।।

अमरकंटक — श्रवण उपाध्याय
थाना अमरकंटक अंतर्गत आज दोपहर लगभग 02:50 दोपहर पर जैसे ही जानकारी लगी कि आकाशिय बिजली गिरने से लोग घायल हुए है तत्काल 108 एम्बुलेंस को जानकारी लगते ही रवाना होकर ग्राम हर्रा टोला पोड़की पहुची जिन्हें आकाशिय बिजली गिरने का केस आया । फ़ौरन उन्हें लेकर रवाना हुए । घटनास्थल पर 108 एम्बुलेंस पहुची जिसमे तीन लोग घायल मिले (1)- पार्वती ढीमर 12साल पिता श्री छग्गन (2) रंजीत पिता श्री रामप्रसाद (3) ओमप्रकाश पिता श्री फूलचंद,जिनको घटनास्थल से तत्काल उन्हें लेकर एम्बुलेंस में मरीजों को बैठा कर रवाना हुए ।एम्बुलेंस में बैठाकर फर्स्ट ऐड करते हुए एम्बुलेंस स्टाफ ईएमटी मुकेश कुमार वा पायलट रामश्याम रजक उन्हें सीएचसी पुष्पाराजगढ़ हॉस्पिटल छोड़ दिया गया , जंहा उन सभी को तत्काल उपचार प्रदान किया गया ।

पायलट रामश्याम से मिली जानकारी अनुसार बताया कि हमे जैसे ही सूचना मिली हम उस जगह पर तुरंत पहुच गए और उन्हें लेकर राजेन्द्रग्राम हॉस्पिटल में तत्काल पहुचाया दिया गया ।।
आज अमरकंटक क्षेत्र में व आस पास इलाको में भी काफी बारिश हुई , आंधी भी खूब चली तथा क्षेत्र में बिजली खूब कड़की । इस तरह अचानक मौसम बदलने से बिजली का खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *