मंडला में ट्रिपल हत्या का खुलासा जादू-टोना के शक पर भतीजो ने वारदात को दिया अंजाम
। मंडला जिले के ग्राम पातादेई में ट्रिपल मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है । महिला को उसी के दो भतीजों ने मारा था । आरोपियों ने जादू – टोने के शक में वारदात को अंजाम दिया था । आरोपी खेतू वरकड़े व मोतीलाल वरकड़े हैं । पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैएक दिन पहले नर्मद सिंह वरकड़े , सुकरती सिंह और 12 साल की नातिन महिमा की हत्या कर दी गई थी । तीनों की लाश घर में छत पर मिली थी । आरोपी सुकरती का सिर काट कर ले गए थे । आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सुकरती बाई पर लोग जादू – टोने का शक करते थे । उन्हें लगता था कि महिला जो कहती है , वैसा हो जाता है ।आरोपियों में से एक के पिता ने कुछ साल पहले सुसाइड कर लिया था । एक अन्य आरोपी के पिता लकवे से पीड़ित हैं । इसके अलावा अन्य घटनाओं के पीछे आरोपियों को लगता था कि इस सुकरती बाई का ही हाथ है । साथ ही , महिला भी ऐसे ही दावे किया करती है।