अमरकंटक के वार्ड 6 में अवैध निर्माण को प्रशासन ने किया जमींदोज, प्रशासनिक अधिकारी सहित भारी पुलिस बल रहा तैनात

23 मई दिन सोमवार की सुबह अमरकंटक के वार्ड क्रमांक छह में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है प्रशासनिक अमला दल बल के साथ पोकलेन की मदद से निर्माण को जमींदोज किया गया । इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी , एसडीओपी सोनाली गुप्ता , नगर परिषद सीएमओ अमरकंटक चैन सिंह परस्ते , थाना प्रभारी अमरकंटक मनोज दीक्षित व राजेंद्र ग्राम पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा वही यह निर्माण राजेश आजाद बिलासपुर का बताया जा रहा है , जहां प्रशासन ने कार्यवाही की है ।

सुबह से ही प्रशासन की टीम कार्यवाही करने पहुंच गई और देखते ही देखते नवनिर्मित बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया गया ।

नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया कि नया निर्माण था जिसमे नोटिस भी दिया गया था जिसका कोई जवाब भी उनके द्वारा नही दिया गया उसके बाद ही तोडने की कार्यवाही कि गई ।
इस जगह से सिल्वर की लकड़ियां भी बरामद की गई वन विभाग कार्यवाही कर रहा है वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरकंटक अजेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यवाही की जाएगी ।

बाँधा स्थित वार्ड नंबर पांच में रामकृष्ण कुटीर की नव निर्मित हो रही बाउंड्री वाल भी आज की कार्यवाही में ध्वस्त कर दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *