सीतापुर — रासेयो के चार स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता शिविर रायपुर में भाग लिया —–भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर सरगुजा के चार स्वयंसेवकों ने श्री रामचंद्र मिशन आश्रम परिसर अमलेश्वर रायपुर में भाग लिया। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता शिविर 21.5. 2022 से 27 .5.2022 तक आयोजित हो रही है । इस शिविर में भारत के विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए हैं। शिविर के दौरान यह स्वयंसेवक अपनी कला ,संस्कृति एवं विचारों का आदान प्रदान करेंगे और अनेकता में एकता का परिचय देंगे। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर के चार स्वयंसेवकों ने इस राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लिया है। जिसमें निलेश कुमार बनवासी, शासकीय श्याम प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर सरगुजा, उमेश्वर कुमार, शासकीय आर पी एस पी जी कॉलेज बैकुंठपुर कोरिया , रिया सिंह ,रेवती रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर एवं कुमारी ममता सूर्यवंशी, शासकीय कॉलेज बलरामपुर है । राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ 21.5. 2022 को मुख्य अतिथि माननीय अनुसुईया उइके, राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन , ए एस कबीर , क्षेत्रीय निदेशक मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ रासेयो, राज्य संपर्क अधिकारी रासेयो डॉ समरेंद्र सिंह, प्रोफेसर केशरी लाल वर्मा , कुलपति पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर और पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक सुश्री नीता बाजपेयी ने इस शिविर में भाग लिए और स्वयंसेवकों को संबोधित किए। राष्ट्रीय एकता शिविर में सम्मिलित स्वयंसेवकों को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के कुलसचिव विनोद एक्का ,रासेयो कार्यक्रम समन्वयक, डॉ एस एन पाण्डेय ,संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर एवं सभी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।