अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक स्थित सरस्वती शिशु उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र क्षितिज राजपूत ने कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय में 86 दशमलव 5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा नगर का नाम रोशन किया । इनका परीक्षा परिणाम किसी कारणवश आने में विलंब हो गया था जो कि आज प्राप्त परीक्षा परिणाम आने के बाद से पूरे परिवार में उत्साह व खुशी का माहौल हो गया है एवं आस पड़ोस में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई । क्षितिज राजपूत के पिता श्री हरनारायण सिंह राजपूत एवं माताजी नेहा राजपूत ने तथा विद्यालय परिवार ने क्षितिज के उज्जवल भविष्य की कामना की व ऐसे ही उच्च स्तरीय परिश्रम कर बढ़िया परिणाम लाएं जिससे सदैव नगर का एवं अपने विद्यालय , गुरुजनों का नाम रोशन होता रहे।।