मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा का तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण,:-रिपोर्टर महावीर प्रसाद की खास रिपोर्ट

*मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा का तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण,*

*रिपोर्ट महावीर प्रसाद/ सीतापुर/ सरगुजा**

**सरगुजा*/सीतापुर् कन्या हाईस्कूल सीतापुर के सभाकक्ष में आदरणीय श्री शैलेश बाबा जी जनपद उपाध्यक्ष सीतापुर के मुख्यआतिथ्य व सम्माननीय व श्री मिथिलेश सिंह सेंगर जी BEO सीतापुर, श्री जे एल सिदार जी प्राचार्य व डाइट अम्बिकापुर से उक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण के सीतापुर विकासखंड के प्रभारी श्री लक्ष्मण सिंह चौहान जी की गरिमामय उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ।शिक्षा स्थाई समिति जनपद पंचायत सीतापुर के अध्यक्ष श्री शैलेष बाबा जी ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर आप सभी अपने-अपने संकुलों व स्कूलों के बच्चों के साथ साथ समाज व समुदाय के सदस्यों को भी इस प्रशिक्षण के अवगत करा जागरूक करें जिससे वे भी आत्म सुरक्षा के उपायों से परिचित हो अपनी व दूसरे की सुरक्षा कर सके।डाइट अम्बिकापुर से उक्त प्रशिक्षण के सीतापुर विकासखंड के प्रभारी श्री लक्ष्मण सिंह चौहान जी का भी ओजस्वी व सारगर्भित उद्बोधन उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्राप्त हुआ। अपने स्वागत उद्बोधन में BEO श्री सेंगर जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण में उपस्थित सभी संकुल समन्वयकों व शिक्षकों को पूरे समय प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने की नसीहत दी।इस तीन दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर श्री सुनील तिवारी व श्री प्रशांत चतुर्वेदी है,जिन्होंने बहुत ही अच्छे से आज का प्रशिक्षण दिया।कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी उमेश मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *