**भूपेश सरकार को किसान विरोधी बता भाजपा किसान मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन*
*रिपोर्ट महावीर प्रसाद सीतापुर/ सरगुजा,**
*
*सरगुजा/सीतापुर:-* प्रदेश की भूपेश सरकार को किसान विरोधी बता भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने समितियों में धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान भाजपाइयों ने गोबर खाद खरीदने की अनिवार्यता समाप्त करने,बोनस की अंतर राशि प्रदान करने समेत अपने पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम समिति प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।
विदित हो कि गोठानो को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु प्रदेश सरकार ने समिति के माध्यम से सभी किसानों को अनिवार्य रूप से प्रति एकड़ 90 किलो गोबर खाद लेने के निर्देश जारी किए है।इसके एवज में किसानों को समिति में लगभग एक हजार रुपये देने होंगे जो भविष्य में गोठान के काम आयेगा।किंतु भाजपा किसान मोर्चा ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के विरोध में मोर्चा खोलते हुए कहा कि यह प्रदेश सरकार का तुगलकी फरमान है।समिति में मिलने वाला गोबर खाद काफी घटिया और अमानक है जो उसकी उपयोगिता पर सवाल खड़े करते है।यह जानते हुए भी प्रदेश सरकार ने किसानों के ऊपर गोबर खाद खरीदने का अनिवार्य आदेश थोप दिया है।जिसका विरोध करते हुए भाजपा किसान मोर्चा ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सीतापुर एवं केरजु में धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने भूपेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते जमकर नारेबाजी की।इस दौरान उन्होंने गोबर खाद खरीदने की अनिवार्यता खत्म करने,राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बोनस की पूरक राशि देने,किसानों का धान 25 सौ रुपये क्विंटल खरीदने,किसानों को पूर्ववर्ती सरकार की लंबित दो वर्षों की बोनस राशि देने समेत संपूर्ण खेतिहर रकबे का 15 क्विंटल के हिसाब से धान खरीदने की माँग करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम समिति प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रवण दास विंध्येश्वरी पैंकरा मोती गुप्ता नीरू मिस्त्री संगीत कंसारी रूपेश आर्य गुप्ता दीपक दास प्रद्युम्न पैंकरा विवेक चौहान भागीरथी सिंह विजय यादव विजय लाल कुंदन मिलेश्वर अवतार परमेश्वर दास महेश कुमार मोहनीश कुमार नाग समेत किसान एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।