अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय
पवित्र नगरी माँ नर्मदा की उद्गम स्थळी अमरकंटक में सोमवार की सुबह हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन नर्मदा स्नान व पूजन हेतु आज सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर पहुच कर स्नान , दान , पूजन कर पुण्य अर्जित किये ।
आज सोमवती अमावस्या के साथ ही वट सावित्री व्रत भी आज के ही दिन था जिस वजह से माँ नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही देखी गयी और आज के ही दिन शनि जयंती भी होने से भक्तों में भारी उत्साह भी रहा ।
आज पवित्र नगरी माँ नर्मदा जी की उद्गम स्थळी में तीन तीन पर्वो को मनाने लोग धार्मिक स्थालो की ओर जाना ज्यादा फलदायी मानते है , जिस वजह से आज अमरकंटक में भारी भीड़ देखी गयी ।
सोमवती अमावस्या के चलते व्रती महिलाएं सुबह से पीपल वृक्ष में पूजन कर फेरा लगाई ।
आज ही बट सावित्री अमावस भी थी जिस कारण महिलाएं बरगद (वट) बृक्ष की भी पूजन कर फेरे लगाई , जिसे बराबरसायित व्रत कर संबोधन भी कर रही थी ।
धार्मिक स्थालो , मंदिरों के आस पास पीपल व वट वृक्ष में खूब पूजन का सिलसिला देखा गया ।
महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए वट की पूजन तथा घर परिवार में बनी रहे सुख शांति की मनोकामना लिए आज महिलाओं द्वारा पूजन किया गया ।
नर्मदा उद्गम स्थळी में खूब रही टूरिस्टों , भक्तों की भीड़ । दर्शन के लिए लंबी लंबी कतारें देखी गयी । प्रसाद काउंटर में भी भीड़ बनी रही । पुलिस प्रशासन भी चारो तरफ चौकन्ना रहा ।