* *सरगुजा मैनपाट*
*आकाशीय बिजली की चपेट में 12 मवेशी काल के गाल में समाए,पैरावट भी जलकर हुआ खाक*
*रिपोर्ट महावीर प्रसाद/-मैनपाट सरगुजा*
सीतापुर:-छतीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के ग्राम परपटिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 12 मवेशी काल के गाल में समा गए।उक्त घटना शाम 5 से 6 बजे के बीच की है।जब मवेशी घर के पीछे बाड़ी में पैरावट के पास इकट्ठे होकर चारा खा रहे थे।तभी आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।जिससे एक ही परिवार के रामसजन,शिवधारी,बिहारी आ किशुन एवं दिनेश आ बालभगवान की 7 नग गाय एवं 5 नग भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इस हादसे के बाद मवेशी पालकों के घर मे मातम पसर गया है।