युवाओं के साथ संगठन की मजबूती से आगामी राह होगी आसान : श्रीधर शर्मा

_आगामी नगरीय निकाय चुनाव में चुनाव प्रभारी के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे राजेश सोभिया की उपस्थिति में पार्षद पद के दावेदारों ने रखे अपने पक्ष_

अमरकंटक/ अनूपपुर जिले की धर्म नगरी अमरकंटक में भी सियासी उठापटक जारी है और इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त किए गए चुनाव प्रभारी राजेश सोभिया की उपस्थिति और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनूपपुर जिलाध्यक्ष व विधायक फुन्दे लाल सिंह की अध्यक्षता व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में अमरकंटक नगर परिषद के 15 वार्डों से लगभग 60 संभावित प्रत्याशियों ने पार्षद पद हेतु टिकट के के लिए दावेदारी प्रस्तुत की है। चुनाव प्रभारी राजेश सोभिया ने समस्त संभावित उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होना चाहिए। हमारी पार्टी और पार्टी की विचारधारा सर्वोपरि है। आप सभी ने अपने अपने क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं के मुताबिक या उससे बढ़कर भी पार्टी के लिए जो समर्पण भाव दिखाया है और पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई है, वह सराहनीय है और आप सभी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं लेकिन इन 60 लोगों के आवेदन उपरांत 15 लोगों को टिकट देना पार्टी के लिए आसान नहीं होगा। जिलाध्यक्ष व वर्तमान विधायक फुन्दे लाल सिंह ने समस्त युवाओं को समझाइश दी है कि वो कर्तव्य पथ पर अपनी पूरी क्षमता के साथ डंटे रहें, बाकी किसी भी प्रकार का निर्णय पार्टी पर छोड़ दें। हमारे जो भी प्रत्याशी मैदान पर आएंगे, उनको पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर गंतव्य तक ले जाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा ने युवाओं पर चुनाव प्रभारी व जिलाध्यक्ष का ध्यानाकर्षण कराते हुए इन्हें अधिक से अधिक प्राथमिकता देने और इनके साथ पार्टी की जनहितैषी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने को प्राथमिकता दी और कहा कि हमारे युवा साथी ही आगामी राह आसान करेंगे और युवाओं के बुलंद हौसलों और उनकी प्रभावशाली ऊर्जा का पार्टी और इस देश को अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *