अमरकंटक में श्री नर्मदेश्वर वैदिक गुरुकुलं का शुभारम्भ ।।

अमरकंटक — श्रवण उपाध्याय

माँ नर्मदा की उद्गम स्थळी पवित्र नगरी अमरकंटक में शुक्ल यजुर्वेद (माध्यन्दिन शाखा) का “श्री नर्मदेश्वर वैदिक गुरुकुलं” महर्षि सांदिपनी राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान (शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ) उज्जैन द्वारा मान्यता प्राप्त गीता स्वाध्याय मंदिर माई की बगिया मार्ग में कक्षा तीन से पांच पास ब्राम्हण बच्चे एडमिशन ले सकते है , जिनका प्रवेश (आवेदन) प्रक्रिया 05 से 24 जून तक स्कूल प्रमाणपत्र , आधार कार्ड व दो फोटो के साथ फॉर्म भरने की तिथि रखी गयी है और 25 जून को भरे हुए आवेदन के बच्चों को साक्षात्कार हेतु उपस्थिति होना अनिवार्य है जिन्हें लिखित व मौखिक ज्ञान परीक्षण बाद ही प्रवेश दिया जाएगा । एक माह तक उन विद्यार्थियों को अपना दिनचर्या , स्मरण शक्ति , आचार-विचार एवं अल्प गतिविधियों का आंकलन पश्चात ही उन्हें स्थायी प्रवेश दिया जाएगा । अभी वर्तमान में दस विद्यार्थीयो से प्रवेश देकर विद्याध्यन प्रारम्भ किया जावेगा ।
इस संस्था के सचिव स्वामी नर्मदानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि हमारे गीता स्वाध्याय मंदिर आश्रम में ब्राम्हण बच्चे लंबे समय से यंहा गीता पाठ , महिन्न स्त्रोत्र पाठ , पूजन विधि का अध्यन करते आ रहे है । अभी यंहा पर जून माह से मान्यता प्राप्त वैदिक गुरुकुलं की शुरुआत हो रही है जो यंहा पर विद्यार्थी सम्पूर्ण शुक्ल यजुर्वेद का अध्यन कर सकेंगे । अधिक जानकारी इस नंबर 9424777108 , 9669505740 से ले सकते है ।
इस गुरुकुलं के प्रधानाचार्य पंडित जय प्रकाश पाठक ने बताया कि प्रथमा कक्षा (6+) प्रारंभिक 1 से 4 अध्याय यजुर्वेद का पाठ , स्त्रोत्र पाठ , संध्या वंदन और आधुनिक विषय गणित , विज्ञान , सामाजिक विज्ञान का अध्यन कराया जाएगा । यंहा गुरुकुलं में सात वर्षों तक अध्यन कराया जाएगा जिसमे विद्यार्थी सम्पूर्ण शुक्ल यजुर्वेद का अध्यन कर यजुर्वेद का प्रकृति , विकृति स्वरूप का ज्ञान प्राप्त कर सकेगा । विद्यार्थी सात वर्ष अध्यन बाद उत्तर प्रथमा (12+) समकक्ष की डिग्री प्राप्त कर सकेगा ।

कुरुकुलं में विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास,भोजन की सम्पूर्ण ब्यवस्था रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *