अमरकंटक — श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक के इंदिरागांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के हर्बल गार्डेन में जो कुलपति निवास के सामने है , उसमें विषैला व बड़ा कोबरा आज देखने को मिला । विश्वविद्यालय के सर्प विशेषज्ञ भास्कर कुमार वर्मे ने बताया कि गार्डेन में अचानक हलचल हुई और वंहा मौजूद कर्मचारियों ने उस कोबरा को ताड़ लिया जिस पर उन लोगो द्वारा हमे तत्काल सूचना दी गयी । सूचना के आधार पर हमने तत्काल उस कोबरा सर्प का रिस्कू किया गया । भास्कर कुमार वर्मे ने बताया कि गार्डेन में लगे पौधे के बीच चिड़ियों ने घोसला बना रखा था जिसेमें उसने अपना ठिकाना बना रखा था । उसपे बैठ चिड़ियों के चूजो को अपना निशाना बना ही रहा था की सर्प विशेषज्ञ ने तत्काल उस सांप का रिस्कू किया ।
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रकाशमणि त्रिपाठी ने क्षेत्र में जंहा भी सर्प देखा जाय य खतरा मह्सुश हो तो सर्प विशेषज्ञ भास्कर कुमार वर्मे से सीधा संपर्क कर निःशुल्क सेवा हेतु ली जा सकती है ।
भास्कर ने बताया कि कंही भी सर्प पकड़े जाते है उन सभी को मैकल सतपुड़ा के जंगलों में विचरण हेतु छोड़ दिया जाता है ।