कल्याणिका महाविद्यालय में नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया ।

अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय

कल्याणिका महाविद्यालय अमरकंटक में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित समारोह में उपस्थित प्रोफेसर पी.एन. मिश्रा
शासकीय स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रीवा द्वारा छात्र/छात्राओं को जीवन में नशा न करने एवम अपने आस पास स्थित आबादी में प्रत्येक छात्र/ छात्राओं को कम से कम पांच व्यक्तियों को नशा छोड़ने हेतु जागृत व प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर. एस. कुशवाहा ने इस अभियान को रैली , नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, बैनर, पोस्टर , पंपलेट आदि के माध्यम से जागरुकता फैलाने हेतु छात्र/ छात्राओं को आह्वाहन किया है।

इस समारोह में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवम भारी तादात में छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर महाविद्यालय द्वारा हर वर्ष छात्र / छात्राओं को इस ओर ध्यान आकर्षित कर प्रेरित करते है ताकि समाज मे फैली नशा जैसी कुरीतियां समाज से बाहर निकाला जा सके । आज के नौजवान भी नशा के कारण अपना व समाज का भविष्य विगाड़ रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *