कोबरा सर्प रात्रि में घर के अंदर से पकड़कर विचरण हेतु छोड़ा गया ।।

अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय

पौड़ी निवासी रामखेलावन पिता दरबारी लाल के घर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उन्होंने रात्रि कालीन अपने घर में मौजूद एक कोबरा को देखा । समझदारी का परिचय देते हुए वहां मौजूद लोगों ने तत्काल सर्प विशेषज्ञ भास्कर वर्मे से संपर्क किया गया जो कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में वे पदस्थ है । रात्रि लगभग 9:30 बजे सूचना मिलते ही सर्प विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और कोबरा सर्प का सफल रेस्क्यू कर उसे स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा दिया गया । सर्प विशेषज्ञ भास्कर वर्मे ने बताया की सांप ब्लैक कोबरा प्रजाति का है जो कि अत्यंत विषैला होता है , साथ ही सर्प विशेषज्ञ द्वारा आमजन से अपील भी की गई है की बरसात के दिनों में विशेष सावधानी बरतें । यही समय खेती किसानी का है ऐसे में खेत वाड़ी जाते हुए सजग रहें । घर में यदि जमीन पर सोते हैं तो मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें । अगर सांप की मौजूदगी का पता चलता है तो उसे नुकसान पहुंचाते बिना एक निश्चित दूरी से उसे भगाने का प्रयास करें और यदि सफलता नहीं मिलती है तो मुझे या किसी आसपास सर्प विशेषज्ञ से संपर्क कर समस्या से निजात पाया जा सकता है ।

घर के आस-पास कूड़ा करकट इकट्ठा ना होने दें । सावधानी रखें यदि किसी व्यक्ति को सर्प दंश जैसी घटना हो जाती है तो उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने का प्रयास करे । देसी जड़ी बूटी या झाड़-फूंक के चक्कर में अपना समय ना गवाएं । समय रहते यदि रोगी को अस्पताल पहुंचा दिया जाए है तो निश्चित ही उसकी जान बच सकती है । यही विनती आम जन मानस से है । सर्प भी एक जीव है उसे भी जीवन जीने का अधिकार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *