कल्याणिका विद्यालय तथा नवोदय विद्यालय अमरकंटक का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

अमरकंटक :- श्रवण उपाध्याय (पत्रकार)

कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय (सीबीएससी) अमरकंटक तथा सीबीएससी नई दिल्ली द्वारा आज दिनांक 22 जुलाई 2022 को घोषित कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी नुसार शत प्रतिशत रिजल्ट बच्चों ने लाया । अमरकंटक के कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन व जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे व बच्चियों ने खूब मेहनत कर अच्छा परीक्षा परिणाम लाया जो विद्यालयों के लिए गौरवपूर्ण है । जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी । विज्ञान संकाय के आदित्य सौरव सिंह ने 94.2 % अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान , क्षितिज अग्रवाल ने 93.6% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा निधि पटेल ने 89.4% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया । वाणिज्य संकाय की श्रुति श्रीवास्तव ने 93.2 % अंत प्राप्त करके प्रथम स्थान , साक्षी चंद्रवंशी ने 87.6% अंक प्राप्त करके दितीय स्थान तथा प्रतीक सोनी ने 87.2% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी तरह कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक के 12वी विज्ञान संकाय (गणित ) की जानवी मिश्रा 93% , वाणिज्य संकाय में महक खत्री 90% तथा विज्ञान संकाय (बायोलॉजी) से श्रुतिका सोनी 88% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । अमरकंटक में दो सीबीएससी स्कूल नवोदय विद्यालय तथा कल्याणिका विद्यालय होने से क्षेत्र व दूर दराज के आये बच्चों का विद्या अध्यन हेतु अच्छी सुगमता है । दोनों विद्यालय में कड़ाई से पढ़ाई होती है जिसकी वजह से बच्चे अच्छे अंक प्राप्त कर अपना व विद्यालय का मान बढ़ाते है ।

कल्याणिका विद्यालय के दसवीं का परिणाम भी बताया गया जिसमें प्रथम स्थान में आदित्य प्रसाद त्यागी 95% , द्वितीय स्थान में तरुण्या मोदी 92.4% , तृतीय स्थान में गौरव पाठक 91.6% तथा चौथे रेंक में दो बच्चियां साक्षी पटेल व आर्शी खत्री 90% लाकर कामयाबी हासिल की । 12वी का 97.8% व 10वी का 100% रिजल्ट आया ।

इसी तरह अमरकंटक से 30-32 Km.दूर पेंड्रा रोड़ में माँ कल्याणिका पब्लिक स्कूल जो कल्याणिका विद्यालय अमरकंटक की शाखा है वंहा का भी रिजल्ट शत प्रतिशत आया । कल्याण सेवा आश्रम के ब्यवस्थापक तथा स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी स्वामी हिमान्द्री मुनि जी महाराज ने बताया कि अमरकंटक में आज कल्याणिका स्कूल के बच्चों का जो परीक्षा परिणाम आया उसे देखकर बहुत ही प्रसन्नता हुई । बच्चों व शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है । हम उनके उज्वल भविष्य की माँ नर्मदा से कामना करते है की दिन दूना रात चौगुना तरक्की करें ।
स्कूल के प्रबंधक स्वामी हनुमान दास जी ने बताया कि अमरकंटक के अलावा जो दूसरी शाखा पेंड्रा रोड़ है वंहा के विद्यालय का भी रिजल्ट प्राप्त हुआ । 12वी वाणिज्य संकाय में आरती अग्रवाल 97% , विज्ञान संकाय से आदित्य फार्मनिया 96% तथा वाणिज्य संकाय में अंशिका अग्रवाल ने 94% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया , इसी तरह 90% से ऊपर 7 बच्चे , 80% से ऊपर 7 , 70% से ऊपर 10 , 60% से ऊपर 6 , 50% से ऊपर 1 बच्चों ने परिणाम हासिल किया । 10 वी में भी अच्छे परिणाम आये – अनुराज अग्रवाल 97% , नितेश जोशी 96% व मोली सुल्तानिया 96% लाये है ।

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य महोदया सुश्री कविता सिंह व कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन की प्राचार्या डॉ अर्चना राव ने बताया कि सभी विषयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा , इसके लिए उन्होंने सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का हदय से आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *