नगर परिषद का अगला अध्यक्ष, कौन है दावेदार

अमरकंटक :- श्रवण उपाध्याय ( पत्रकार )
अमरकंटक- पवित्र नगरी अमरकंटक में 17 जुलाई 2022 को आए परिणाम के बाद नगर परिषद अमरकंटक में अध्यक्ष पद हेतु पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम अमरकंटक नगर की जनता एवं पार्षदों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं जब वह पूर्व में नगर परिषद अध्यक्ष थे अमरकंटक के विकास में उन्होंने अमरकंटक से लेकर भोपाल तक एक कर दिया था उनके शासनकाल में अमरकंटक में बहुतायत मात्रा में सड़कें आंगनबाड़ी यात्री प्रतिक्षालय और अन्य यात्रियों से संबंधित नगर वासियों से संबंधित योजनाओं का विस्तार किया नगर अमरकंटक की जनता भाजपा के या अन्य वार्ड वार्ड के पार्षद भी यही चाहते हैं कि अगर अमरकंटक का विकास के लिए अनुभवी योग्य उम्मीदवार के रूप में रज्जू सिंह नेताम प्रबल दावेदार हैं मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के द्वारा 30 जुलाई 2022 की तारीख नगर पंचायत अमरकंटक के अध्यक्ष के लिए रखी गई है अब यह देखना है कि 3 अगस्त 2022 को किस पार्टी के किस व्यक्ति का समीकरण बैठता है और वह अध्यक्ष की कुर्सी में अगले 5 साल के लिए आसीन होता है लेकिन वर्तमान में पूर्व में भी चुनाव के पहले भी चुनाव के बाद भी नगर में सिर्फ एक ही नाम है रज्जू सिंह नेताम राजनीति के अलावा उनका सामाजिक व धार्मिक मेलजोल भी है वह पैसे से वकील हैं और उनका अमरकंटक के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी बहुत अच्छा वर्चस्व है ऐसे में अगर रज्जू सिंह नेताम अध्यक्ष बनते हैं तो अमरकंटक के विकास में चार चांद लग जाएगी ऐसा स्थानीय नागरिकों का कहना है परंतु रज्जू सिंह के लिए नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी आसान नहीं है वर्तमान में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष और दो बार के पार्षद युवा नेता रोशन पनरिया भी भाजपा की पसंद हो सकतें हैं ऐसे में यह देखना है कि भाजपा की अंदरूनी लड़ाई में कांग्रेस की कहीं चौंका ना मार दे कांग्रेस ने अभी अपना तुरूप का पत्ता नहीं खोला है परंतु पूर्ण बहुमत भाजपा के पास है अब जिसके भाग्य में होगा नगर सत्ता उसी के माथे सरताज में बैठेगा।।

रज्जू सिंह नेताम ने बताया कि नगर परिषद में अध्यक्ष पद हेतु अपनी दावेदारी पूरी ताकत से पेश करेंगे । उन्होंने बताया कि हमारे लिए अध्यक्ष पद पक्ष में बहुतायत मत मिलने की आशा है । नगर में भी नगरवासियो द्वारा भी हमारी अध्यक्ष पद के लिए बड़ी प्रसन्नता देखी जा सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *