अमरकंटक : श्रवण उपाध्याय
पवित्र नगरी अमरकंटक व अन्य अनेक स्कूलों में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शिक्षक पर्व का आयोजन किया गया । डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जिनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है । कई प्राथमिक स्कूलों व हायर स्कूलों में बच्चों ने केक काटकर राधाकृष्णन जी का जन्मदिन मनाया ।
शिक्षकों को भी केक खिलाकर व गुलदस्ता देकर आशीष स्नेह प्राप्त किये । इसी तरह स्कूलों के प्रबंधक ने शिक्षकों को गिफ्ट देकर शिक्षकों का सम्मान किया । कई स्कूलों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन कर अपने गुरुओं का सम्मान बढ़ाया ।
कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक के प्रबंधन्यासी हिमान्द्री मुनि ने अपने स्टाफ शिक्षकों को गुलदस्ता व गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया , इसी तरह पटना (पुष्पराजगढ़) में स्थित कल्याणिका विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र निगम ने सभी शिक्षकों के सम्मान में उन्होंने भी पुष्पगुच्छ व गिफ्ट देकर मान बढ़ाया ।
अमरकंटक के नवीन माध्यमिक पाठशाला में शिक्षकों के सम्मान में बच्चों ने गुरुजनों से केक कटवाकर अपने शिक्षकों का सम्मान किया । अमरकंटक के अनेक विद्यालयों में स्नेहपूर्वक बच्चों ने विद्यालय पहुच कर डॉ राधाकृष्णन की जन्म दिवस मनाया व अपने गुरुजनों का सम्मान किया ।