Pushprajgarh कल्याणिका में शिक्षक दिवस पर शिक्षको का सम्मान

(गरिमामयी कार्यक्रम में प्रबंधन और छात्रों ने किया सम्मान)

विपुल कुमार रिपोर्टर

दिनांक 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में पटना, पुष्पराजगढ़ स्थित कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन में एक गरिमामयी कार्यक्रम में विधालय के शिक्षको को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक सादे समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेन्द्र निगम ने कहा कि शिक्षक सामाजिक व्यवस्था की धूरी हैं, जिनके चारों ओर सामाजिक बदलाव का ताना बाना घूमता है। शिक्षक को दूसरों के मूल्यांकन का अधिकार है, लेकिन समय समय पर उसे अपना मूल्यांकन भी स्वयं करना चाहिये, तभी हम श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण और बेहतर समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे। इस अवसर पर शाला प्रबंधन की तरफ से उन्होंने प्रबंधन्यासी स्वामी हिमाद्रि मुनि द्वारा संप्रेषित शुभकामना एवम् बधाई संदेश का वाचन भी किया और प्रदत्त उपहारों को शिक्षकों को छात्र छात्राओं की करतल ध्वनि के बीच वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को बारी बारी से सभी शिक्षकों ने संबोधित किया।

छात्र छात्राओं ने शिक्षको का तिलक लगाकर विद्यालय पहुंचने पर सम्मान किया। छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने शिक्षकों के लिए कुछ मनोरंजक खेल भी आयोजित किए थे। कैंडल जलाओ प्रतियोगिता के विजेता शिक्षक श्री अजय श्रीवास्तव,एवम् म्यूजिकल चेयर के विजेता शिक्षक गौरा महालिक रहे। विद्यालय के कुछ छात्रों ने भी अपने उद्बोधन में शिक्षकों की भूमिका एवम् महिमा में प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि बच्चे देश के राष्ट्रनिर्माता तो शिक्षक उनका भाग्यविधाता निरूपित किया। शिक्षक हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं, इसलिए गुरु का स्थान भगवान से पहले माना गया है। विद्यालय की छात्रा आरुषि अग्रवाल और आरोही अग्रवाल ने इस अवसर पर एक लोकलुभावन नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र अनिमेष सिंह, आस्था अग्रवाल, नमन सिंह, व सौम्य केशरवानी ने किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में छात्र स्वास्तिक केशरवानी, , आदित्य सिंह, प्रीति यादव, शिफा सिद्दीकी, शुभम सिंह, मोनिका बघेल, प्रगति सिंह, शुभम श्रीवास्तव, अंकेश्वरी जायसवाल, नमन सिंह अनमोल श्रीवास्तव, देव जायसवाल, कार्तिक गुप्ता, सत्यम प्रसाद, दिव्या जायसवाल, लान्या जायसवाल आदि का सराहनीय योगदान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *