अमरकंटक : श्रवण उपाध्याय
माँ नर्मदा की उद्गम स्थळी अमरकंटक में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा नवमीं (सत्र 2023-2024) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रकिया चालू है । जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 2023 कक्षा 9वीं लेटरल इन्ट्री हेतु केवल ऑनलाइन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है । ऑनलाइन आवेदन पत्र के https://www.nvsadmissionclassnine.in/nvs9reg/homepage या https://www.navodaya.gov.in/ nvs/nvs-school/ANUPPUR/en/home/ माध्यम से निःशुल्क भरे जा सकते है । आवेदन हेतु केवल अनूपपुर जिले के कक्षा 8वीं (2022-2023) में अध्यनरत विद्यार्थी ही पात्र है , जिनकी जन्मतिथि 01-05-2008 से 30-04-2010 तक (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच का होना चाहिए । आवेदन की अंतिम तिथि 15-10-2022 है एवं चयन परीक्षा की तिथि 11 फरवरी 2023 है । आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही भरे जाएंगे । अन्य जानकारियां कार्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक आकर प्राप्त कर सकते है ।