श्रवण उपाध्याय अमरकंटक //
08 सितम्बर 2022/ पवित्र नगरी अमरकंटक के श्री नर्मदा मंदिर उद्गम ट्रस्ट द्वारा श्रृद्धालुओं को भोग प्रसाद, नर्मदा जल प्राप्त करने के लिए अब ऑनलाईन पेमेन्ट की डिजिटल व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ श्री अभिषेक चौधरी ने बताया है कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में श्री नर्मदा मंदिर परिसर में स्थापित प्रसाद काउंटर में भोग प्रसाद के लिए 50 रुपये, नर्मदा जल के लिए 20 रुपये तथा नारियल के लड्डू के लिए 50 रुपये का भुगतान पेटीएम पर डिजिटल भुगतान कर प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था श्रृद्धालुओं के सुविधा विस्तार के तहत की गई है।