अमरकंटक में एसआईएस ने कैंप लगाकर 6 सिक्योरिटी जवानों की भर्ती ।

अनूपपुर जिले के जवानों को दिया जा रहा रोजगार ।
प्रशिक्षण समाप्त होते ही सीधी नियुक्ति ।

अमरकंटक :- श्रवण उपाध्याय (पत्रकार)
अमरकंटक थाना परिसर में आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एसआईएस सिक्योरिटी की भर्ती प्रक्रिया चालू रही । आज के इस भर्ती प्रक्रिया में अमरकंटक से सिर्फ 6 जवान ही मापदंड में सफल हो पाए । भर्ती प्रक्रिया में एसआईएस इंडिया लिमिटेड के अधिकारी भी तैनात थे । ASI अधिकारी आशीष राहंगडाले ने बताया की सिक्योरिटी स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया एवम सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेस अनूपपुर के तत्वाधान में जिले के लगभग 11 थानों में 14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप लगाकर जवानों को मापदंडनुसार भर्ती प्रक्रिया चालू है । अलग अलग तारीखों में जिले के अलग – अलग थानों के परिसर में कैंप लगाकर भर्ती प्रक्रिया चालू है । अमरकंटक में आज 18 को भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हुई , आगे 19 को राजेंद्रग्राम , 20 को बिजुरी , 21 को अनूपपुर , 22 को रामनगर , 23 को भालूमाड़ा एवम 28 को जैतहरी थाना भर्ती की जाएगी ।
सुरक्षा जवान के लिए 10 वी पास जिनकी उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच , ऊंचाई 167.5 CM एवम वजन 56 kg से ऊपर व सुरक्षा पर्यवेक्षक/सुरक्षा अधिकारी के लिए 12 वी /स्नातक जिनकी उम्र भी 21 से 35 के बीच , ऊंचाई 170 CM व वजन 56 से ऊपर ।
11 थानों से 450 सुरक्षा जवानों व 50 सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर युवाओं की भर्ती ली जा रही है । भर्ती के दौरान विधि व्यवस्था एवम शांति हेतु जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है । सभी चयनित उम्मीदवारों को इक्कीस ट्रेनिंग सेंटरों में से एक ट्रेनिंग सेंटर परसवार (अनूपपुर) मध्य प्रदेश में एक माह का प्रशिक्षण द्वारा प्रदान किया जाएगा जिसमे पी टी ड्रिल एवम ड्रिल थ्योरी , औद्योगिक सुरक्षा , वी आई पी सुरक्षा , प्राथमिक उपचार , कंप्यूटर , बैंक सिक्योरिटी इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड में नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी । भर्ती अधिकारी ने कहा की अधिक जानकारी के लिए हमारे अधिकारी नारायण शर्मा 8817240359 , 7999310954 अभिषेक जी से ले सकते है ।
प्रशिक्षण के उपरांत उम्मीदवारों को एस आई एस के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाएगा । देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए विभाग इस क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवको को भर्ती कर रोजगार उपलब्ध कराकर क्षेत्र की बेरोजगारी दूर करने के उद्देश से इस तरह शिविर का आयोजन कर भर्ती की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *