ट्रेंचिंग ग्राउंड की जगह खुले मैदान में फेंका जा रहा कचरा

अमरकंटक :- पवित्र नगरी अमरकंटक में साफ-सफाई व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है। जहां नगर पालिका के द्वारा यहां वहां घरों से निकलने वाले कचरे को फेंके जाने की वजह से जंगल में खुले मैदान में कचरे का ढेर लगा हुआ है।

जहां मन पड़ा वहीं फेंक रहे कचरा

नगर परिषद के द्वारा कचरे के निष्पादन के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाया गया है लेकिन सफाई कर्मियों तथा सफाई वाहन चालकों के द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा ना फेंकते हुए मनमानी की जा रही है। जहां खुले मैदान में कहीं पर भी सफाई कर्मचारी कचरे को डंप कर देते हैं।

नगर की सुंदरता को लग रहा है ग्रहण

तीर्थ यात्रियों की आवाजाही जगह य अन्य स्थानों पर यहां वहां कचरे का ढेर व अवशिष्ट फैला होने से पवित्र नगरी की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है। स्थानी नगर वासियों के द्वारा बताया गया कि अमरकंटक के विभिन्न स्थानों पर कचरे का ढेर लगे होने से गंदगी बढ़ रही है साथ ही यहां दूरदराज से पहुंचने वाले श्रद्धालु भी गंदगी को देखकर आहत हो रहे हैं।
नगर परिषद में पर्याप्त सफाई कर्मचारी है उसके बाद भी नगर में कई जगह के अलावा अन्य दार्शनिक स्थलों में सफाई सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है । नगर का कचड़ा निश्चित स्थान पर न फेक कर जंगल के बीच कूड़ा इकट्ठा कर फेक दिया जाता है जिससे वहां भी प्रदूषण व दुर्गंध फैल रहा है । नगर परिषद को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *