अमरकंटक — पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के किरर घाट के नीचे बेरियल के आगे घाट पर अनूपपुर से आ रही सब्जी वाहन पिकअप – डंपर गाड़ी से बचाने के चक्कर में रोड़ में ही पलट गई , जिसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है , लेकिन सब्जियों का भारी नुकसान हुआ है । स्थानीय व्यक्तियों ने बताया कि सब्जी वाहन अपने स्पीड पर धीरे-धीरे जा रही थी परंतु सामने से तेज रफ्तार में आ रहा डंपर से बचाने के लिए रोड के बाहर जाकर अनियंत्रित होकर पलट गई पर किसी भी जान का खतरा नहीं हुआ है पर सब्जियों का नुकसान ज्यादा होने की बात बताई जा रही थी ।।