सरगुजा से बड़ी खबर मिली है
• सरगुजा पुलिस का साइबर अपराध के विरुद्ध आपरेशन साइबर क्लीन लगातार जारी • ठगी के मामले में बिहार शेखपुरा से एक नाबालिक सहित 9 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार।
• सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के नेतृत्व में आपरेशन “साइबर क्लीन”को मिली फिर से सफलता । • लाखो रूपय के इनाम का झांसा देकर ठगी करने वाला बिहार का अन्तर्राज्यीय गिरोह शेखपुरा से गिरफ्तार
• बिहार मे 48 घण्टे कैंप कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में टीम साइबर क्लीन को मिली सफलता
• मिशो कम्पनी के नाम पर 25 लाख का इनाम दिए जाने का झांसा देकर कुल राशि 543580 रू. की हुई थी ठगी साइबर सेल सरगुजा और सीतापुर पुलिस थाना की संयुक्त टीम ने दिया आपरेशन को अंजाम
• देश के विभिन्न राज्यों में कई घटनाओं को अंजाम देने वाले ठगों पर सरगुजा पुलिस का शिकंजा । • आरोपियों से 20 नग मोबाइल, फर्जी परिचय पत्र के माध्यम से जारी 50 सिम अलग अलग कम्पनियों के,
15 नग एटीएम, 100000 रूपय से अधिक की राशि आरोपियों के खाता से होल्ड कराय गए हैं, एवं 11300 रूपए नगद बरामद किया गया है।
प्रार्थिया हेमन्ती बड़ा ग्राम कपाटबहरी थाना सीतापुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26.07. 2022 को प्रार्थिया के मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर मीशो कम्पनी के नाम पर 25 लाख का इनाम दिए जाने का लालच देकर 12 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल राशि 543580 – रू. की ठगी प्रार्थिया से की गई है, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर सदर धारा 420 भा.द.वि., एवं आईटी एक्ट की धारा 66 डी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक
सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में ठगी के मामले के आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री ध्रुवेश जायसवाल के दिशा निर्देश में सरगुजा जिले की संयुक्त पुलिस टीम आईपीएस श्री स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में विशेष टीम ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत गठित कर मामले के आरोपियों का पता तलाश कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।
दौरान जांच विवेचना सायबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को आरोपियों की धरपकड हेतु बिहार झारखंड भेजा गया था, पुलिस टीम के अथक प्रयास एवं साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर मामले की शेखपुरा बिहार से एक नाबालिक सहित 9 अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है,संयुक्त टीम द्वारा लगातार 48 घंटे कैंप कर वहा की वेश-भूषा एवं स्थानीय भाषा का उपयोग कर स्थानीय शेखपुरा पुलिस के सहयोग से अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफल हुई, आरोपियों द्वारा ठगी की घटना कारित करनास्वीकार किया गया है, जो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है, आरोपियों की निशानदेही
पर 20 नग मोबाइल, फर्जी परिचय पत्र के माध्यम से जारी 50 सिम अलग-अलग कम्पनियों के, 15 नग एटीएम, 1 लाख रूपय से अधिक की राशि आरोपियों के खाता से होल्ड कराय गए हैं, एवं 11300 रूपए नगद बरामद किया गया है। 100 से अधिक सिम व मोबाईल आइ.एम. ई. आई. को ब्लॉक करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से नोडल अधिकारी को पत्राचार किया गया हैं । संपूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक कलीम खान, निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अलंगो दास, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, अंशुल शर्मा, जितेश साहू, विकास मिश्रा, रमेश राजवाड़े,
सुयश पैकरा, विकास सिंह, संजीव चौबे, अमित विश्वकर्मा, समीनुल फिरदौसी, वीरेंद्र पैकरा, मनीष सिंह, अशोक
यादव शामिल रहे।
नाम पता गिरफ्तार आरोपीगण
1.विकास कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता अशोक विंद, निवासी- कुसुम्भा, थाना-शेखुपरा, जिला-शेखपुरा, बिहार।
2.उपेन्द्र कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता- संटू बिंद, साकिन- कुसुम्भा, थाना-शेखपुरा, जिला-शेखपुरा बिहार
3.मनीष कुमार, पिता- प्रमोद बिंद, उम्र 19 वर्ष, साकिन- कुसुम्भा, थाना व जिला-शेखपुरा, राज्य बिहार
4.बीरू पासवान, पिता हलधर पासवान, उम्र 24 वर्ष, साकिन कुसुम्भा, थाना व जिला-शेखपुरा, राज्य बिहार ।
5.सुचित कुमार, पिता- स्वद्ग शिवधारी पासवान, उम्र 24 वर्ष, साकिन दरियाचक, थाना- बरबीघा,
जिला-शेखपुरा, बिहार।
6.नितिश कुमार, पिता- सिकन्दर पासवान, उम्र 23 वर्ष, साकिन-दरियाचक, थाना बरबीघा, जिला-शेखपुरा, राज्य – बिहार ।
7. कुंदन पासवान, पिता अरूण पासवान, उम्र 33 वर्ष, साकिन रमजानपुर थाना बरबीघा, जिला-शेखपुरा, राज्य बिहार
8.सचिन कुमार, पिता सिकन्दर पासवान, उम्र 28 वर्ष, साकिन दरियाचक, थाना-बरबीघा, जिला-शेखपुरा,राज्य – बिहार एवं एक विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक
–
रिपोर्ट=
=महावीर प्रसाद/ब्यूरो चीफ/मैनपाट सरगुजा