अमरकंटक मकर संक्रांति पर पहुंचे हजारों श्रद्धालु , आश्रमों ने बांटे खिचड़ी प्रसाद ।

अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय (पत्रकार)
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली अमरकंटक में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हजारों की तादात में श्रद्धालुजन अमरकंटक में पहुंच कर मां नर्मदा नदी में स्नान कर सूर्य देव को अर्घ दिए और तिल का लड्डू चढ़ाए । मां नर्मदा जी के दर्शन हेतु लम्बी लम्बी लाइन देखने को मिली । सुबह से शाम तक कतार लगा कर लोग दर्शन किए ।

प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था पहले से ही बना रखी थी । किसी को मंदिर में दर्शन हेतु कोई अव्यवस्था न हो । इसी तरह अन्य स्थानों माई की बगिया , सोन मूड़ा , कपिलधारा आदि जगहों पर सासन प्रशासन की पूरी नजर थी । इस बार मकर संक्रांति में पार्किंग व्यवस्था हेलि पैड ग्राउंड को बनाया गया था जिससे मंदिर जाने वालो को या अन्य स्थानों में भ्रमण हेतु जाने के लिए आसान हो और बाहर ही बाहर लोग भ्रमण कर सके ।
अमरकंटक में अनेक वर्षों से गोंडवाडा मेला भी लगता आ रहा है जिसमे भी काफी भीड़ उमड़ती है । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुड़े अनेक प्रदेशों से लोग मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आकर गोंडवाना अधिवेशन में सम्मानित होते है ।

मकर संक्रांति के अवसर पर अमरकंटक के अनेक आश्रमो में साधु संतो ने खिचड़ी का प्रसाद तीर्थ यात्रियों को बांटते है । लोग इस खिचड़ी के प्रसाद को बच्चे , बूढ़े , महिलाए बड़े ही भाव से ग्रहण करते है । शांति कुटी आश्रम , मृत्युंजय आश्रम , कल्याण सेवा आश्रम व अन्य आश्रमों के साधु संतो ने खिचड़ी खिला कर मकर सक्रांति के पर्व के उत्सव को दुगुना उल्लास प्रदान करते हैं ।
इस पर्व को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं , यातायात व साफ सफाई का कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा ने भ्रमण कर लिया था जायजा । मेले के दौरान अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार , एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक केव्ही , एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता , टीआई अमरकंटक मनोज दीक्षित , सीएमओ नगर परिषद अमरकंटक चैन सिंह परस्ते मेले में सभी की नजर मेले के दौरान सारी ब्यावस्थाओ पर बनी रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *