27, 28 एवं 29 जनवरी को तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन

देश की सुप्रसिद्ध गायिका पद्म श्री अनुराधा पौडवाल देंगी प्रस्तुति

अमरकंटक में आयोजन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

अमरकंटक /
मां नर्मदा की पावन धरा/उद्गम स्थली अमरकंटक में 27, 28 एवं 29 जनवरी 2023 को तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाए जाने हेतु आवष्यक तैयारियों तथा आयोजित कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से सम्पादित करने के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में अमरकंटक सर्किट हाऊस के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवाँर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ श्री विवेक केव्ही, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता सहित जिला अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, मंदिरों के पुजारीगण तथा संतगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि अमरकंटक नर्मदा जन्मोत्सव का आयोजन अमरकंटक क्षेत्र की धार्मिक, आध्यात्मिक, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत को आम जनों के समक्ष प्रदर्शित करना है। उन्होंने कहा कि जन आस्था का प्रतीक मां नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर में विविध आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमरकंटक श्रृद्धालुओं के साथ ही प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए योग और ट्रैकिंग की गतिविधियां भी आयोजन के दौरान की जाएंगी। योग और ट्रैकिंग की गतिविधियों को जारी रखने हेतु प्रषिक्षक तैयार किए जाएंगे, जो इसे वर्ष पर्यन्त नियमित रूप से जारी रख सकें। उन्होंने कहा कि अमरकंटक क्षेत्र धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक विविधताओं व विशेषताओं से परिपूर्ण है। यहां पर्यटकों और श्रृद्धालुओं की सुविधाओं के विस्तार के भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग व जनसम्पर्क के माध्यम विभाग से जिले सहित अन्य आसपास के जिलों व शहरों में अमरकंटक नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की गतिविधियां की जाएंगी।
बैठक में अमरकंटक नर्मदा जन्मोत्सव 2023 के तीन दिवसीय आयोजन के संबंध में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय मंदिरों व आश्रमों के प्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए गए। बैठक में तय किया गया कि आयोजन के दौरान मां नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर की आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी। प्रथम दिवस मां नर्मदा की शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकाली जाएगी, जो पंडित दीनदयाल चौक तक जाकर वापस मां नर्मदा मंदिर परिसर में समाप्त होगी। तीन दिवसीय आयोजन में योगाभ्यास, ट्रैकिंग, संकीर्तन, पूजा-अर्चना, हवन, सांस्कृतिक संध्या, कन्या पूजन एवं भोज, महा आरती, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति आदि आयोजन सम्पन्न किए जाएंगे। आयोजन के दौरान भक्तिमती शबरी पर केन्द्रित नृत्य नाटिका, जानकी बैण्ड जबलपुर की प्रस्तुति के साथ ही स्थानीय लोक कलाकार बैगा, पोनी, करमा, शैला आदि जनजातीय नृत्यों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। संस्कृति विभाग के सहयोग से 28 जनवरी को अमरकंटक नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर देष की सुप्रसिद्ध गायिका व भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित अनुराधा पौडवाल एवं ग्रुप का प्रस्तुतिकरण होगा। बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि देष के सुप्रसिद्ध मंदिरों की तर्ज पर मां नर्मदा उद्गम मंदिर अमरकंटक के पूजा, प्रसाद आदि की ऑनलाईन बुकिंग वेबसाइट के माध्यम से किए जाने हेतु वेबसाइट लांच की जाएगी। इसी तरह ऑनलाईन माध्यम से अमरकंटक में ट्रैकिंग, योगा आदि की बुकिंग भी पर्यटक कर सकेंगे, जिसकी वेबसाइट लिंक जारी की जाएगी। इसी आयोजन से अमरकंटक मां नर्मदा मंदिर के प्रसाद पैकेट के पैकिंग की नए व आकर्षक ढंग से बनाई गई पैकेजिंग भी लांच की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवाँर ने बताया कि आयोजन के दौरान जिले सहित प्रदेश व अन्य राज्यों से आने वाले श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आवश्‍यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्किंग व्यवस्था बनाकर परिवहन को नियंत्रित किया जाएगा। आयोजन के दौरान आवश्‍यक पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पार्किंग का निर्धारण कर पर्यटकों तथा श्रृद्धालुओं के सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने सभी से सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था के लिए सहयोग करने की अपेक्षा व्यक्त की। डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया ने पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा जन्मोत्सव आयोजन की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *