इंद्रा पार्क में हुआ भव्य श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ

अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में सोनवानी परिवार के लोगो द्वारा 21 मार्च 2023 से 18 मार्च 2023 तक भव्य संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ संगीतमय आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया । कवर्धा (छ.ग.) से पधारे कथा वाचक स्वामी करपात्री जी महाराज के कृपा पात्र पंडित हलधर प्रसाद शर्मा ” पौराणिक ” के मुखारविंद से नर्मदा क्षेत्र के वातावरण में गूँज रहा था । इनके कथा का धर्म प्रेमी सज्जन नगर की महिलाए , बच्चे , बुजुर्ग के अलावा क्षेत्र के अधिकतर लोग कथा स्थल पहुंच कथा श्रवण कर शुभ अवसर का आनंद प्राप्त किए ।

इस कथा का प्रमुख रूप से श्रोता वार्ड क्रमांक 09 अमरकंटक के निवासी श्रीमती रुक्मणि/कन्हैया लाल सोनवानी जी थे जो हिंडाल्को माइंस में अपनी पूरी सेवाए दी थी । वे भागवत कथा कर अपने आप को धन्य कर पूर्वजों को तर्पण भी किया । उनके परिवार के अन्य सदस्य श्रीमती रत्नेश/रमेश बघेल , श्रीमती किरण/मुन्ना लाल , श्रीमती बीना/सुरेश सोनवानी , सुश्री मीना सोनवानी के साथ ही साथ परिवार के अन्य मेहमान सदस्य व नगर के गणमान्यगण इस भागवत कथा में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बने । भागवत कथा का प्रारंभ 12 मार्च दिन रविवार 10 बजे से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ जो माई के दरबार उद्गम स्थल पूजन कर कलश भरकर कथा स्थल पहुंच पूजन उपरांत कथा का आरंभ हुआ ।

अगले दिवस से हर रोज दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक कथा चलता था इसी तरह कथा में गीता पाठ के साथ ही रोजाना अलग अलग कपिल गीता , शिव चरित्र , प्रह्लाद चरित्र , वामन अवतार , कृष्ण जन्म , बाल लीला , रुक्मणि मंगल , सुदामा चरित्र , परीक्षित मोक्ष के अलावा अन्य कथा का कथा कहकर श्रवण कराये । हर रोज कथा में बच्चो/बच्चियों को भगवान का स्वरूप तैयार कर श्रोताओं (कथा) के बीच में उपस्थित किया जाता था ।

अंतिम दिवस पूजन , हवन , तर्पण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जो नगर के साथ ही साथ अन्य भक्तगण दिन भर आ कर भागवत कथा का प्रसाद ग्रहण करते रहे । इस तरह अमरकंटक का वातावरण सप्ताह भर भगवत कथा मय बना रहा , कारण की दो अन्य जगह शांति कुटी आश्रम और कल्याण सेवा आश्रम में भी कथाएं चल रही थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *