कक्षा 12वी नवोदय विद्यालय में कुल छात्र 77 में 76 पास
कल्याणिका विद्यालय का 73 में 73 पास ।
10वी का रिजल्ट नवोदय विद्यालय एवम् कल्याणिक विद्यालय का रहा 100%
अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) का आज 12 वी कक्षा एवम 10 वी कक्षा का रिजल्ट खोला गया ।
स्कूलों से प्राप्त जानकारी अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय में 12 वी कक्षा में कुल 77 बच्चे/बच्चियां परीक्षा में बैठे थे जिसमे 76 बच्चो ने परीक्षा पास की तथा एक छात्र का पूरक आ गया ।
12 वी कक्षा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र रोहन सिंह 93.20% , अमन महरा 93% , शिवांसु जायसवाल 91.60% , सुनील पटेल 91.40 तथा किशन सिंह 90.40 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल का परचम लहराया ।
कक्षा 10 वी जवाहर नवोदय
विद्यालय का रिजल्ट भी रहा शतप्रतिशत । 10 वी कक्षा में कुल छात्र/छ्त्राओ की संख्या 82 की उपस्थिति रही जिनका परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत , जिसमे प्रथम स्थान पर लवकेश सिंह यादव 93.80 , द्वितीय स्थान पर नंदिनी पैकरा 92.60 तथा तीसरा स्थान रहा डाली सिंह 91.80 ।
कल्याणीका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक 2023 का रिजल्ट 10 वी व 12 वी का रहा 100%
कक्षा 12 में कुल छात्र /छात्राओं की संख्या 73 रही जिसमे सभी ने परीक्षा उत्तीर्ण की । 12वी कक्षा में एक साथ छात्र/छात्रा ने बराबर का अंक लाकर स्कूल प्रबंधक को विस्मृत कर दिए लेकिन जो भी सम्मान होगा एक जैसा ही होगा । प्रथम दो स्थान पाने वालो में कुमारी सुभद्रा सिंह चौहान एवम यश कुमार गुप्ता 92.2% , द्वितीय स्थान अपूर्व तिवारी 91.6% , तृतीय स्थान अमन सोनी 90.6% अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ ही साथ अपने शिक्षकगणो का भी सम्मान बढ़ा दिए । कक्षा में 73 बच्चो में 48 प्रथम स्थान प्राप्त किए और बांकी सेकंड डिविजन अंक प्राप्त कर सफलता पाई ।
कल्याणिका विद्यालय के 10वी का भी रिजल्ट अनेक वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी रहा 100% ।
10वी कक्षा में कुल 76 बच्चे/बच्चियां थी जिसमे 42 बच्चो/बच्चियों ने प्रथम श्रेणी पाकर उत्तीर्ण हुए तथा अन्य बच्चो ने सेकंड डिविजन के साथ स्कूल का टोटल परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा ।
कल्याणिका स्कूल के 10वी में टॉपर नाम प्राप्त करने वालो बच्चो/बच्चियों में प्रथम नाम श्रृष्टि केशरी 91% , द्वितीय निहारिका त्यागी 90.4% , तृतीय लाया साहू 84% लाकर स्कूल का नाम रोशन किए ।
कल्याणिका स्कूल प्रबंधन स्वामी हिमांद्री मुनि जी ने अपने स्कूल के सभी बच्चो/बच्चियों व उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की मां नर्मदा जी से कामना किए की हमेशा सभी तरक्की करते रहे ।