जन सामान्य में सुरक्षा की भावना बनाए रखने में पुलिस दल ने किया नगर में गस्त ।

नगर गस्त में साथ रहे शहडोल संभाग के एडीजीपी डी सी सागर।
अनूपपुर एसपी जे एस पवार ने सम्हाल रखी थी कमान ।

अमरकंटक — श्रवण उपाध्याय

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शाम छः बजे से देर रात्रि तक डीजीपी के निर्देशन में आज एडीजीपी के नेतृत्व में पुलिस विभाग की ओर से पूरे नगर में पैदल गस्त किया गया ।
आज अमरकंटक में शाम छः बजे पंडित दीनदयाल चौक से मुख्य मार्ग नगर भ्रमण करते हुए नर्मदा उद्गम स्थली मंदिर तक गस्त (फ्लैग मार्च) निकाला गया । इसी बीच जनता जनार्दन से भेंट करते हुए तथा मंदिर मुख्य गेट पर अमरकंटक आए तीर्थ यात्रियों से भेंट मुलाकात कर अपने वीजन को समझाते हुए भय मुक्त रहने की समझाईस दिए व मुलाकात करते रहे । रात्रि लगभग आठ बजे तक पूरे नगर में गस्त करते हुए ब्यापारीगण व आम जनता से मुलाकात करते हुए नर्मदे हर , जय हिंद के जयघोष करते आगे बढ़ते नगर में गस्त करते हुए मंदिर के पास पहुंच कर गस्त की समाप्ति की गई ।

शहडोल संभाग के एडीजीपी डी. सी.सागर ने अपने वक्तव्य में बताया की आज के दिन पूरे मध्य प्रदेश में पुलिस की पैदल गस्त निकाली जा रही है । जिसका मुख्य आशय है की अपने अपने क्षेत्र में तालमेल रखते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखते हुए प्रदेश में देश भक्ति जन सेवा का प्रतीक , जनता में पुलिस की मौजूदगी का एहसास , जनता में सुरक्षित वातावरण का एहसास , जनता में पुलिस की एक्सेसीबिलीटी , पुलिस और जनता के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण , असामाजिक तत्वों को चेतावनी , पुलिस के लिए स्वास्थवर्धक , कानून व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण , पुलिस – जनता के मध्य संवाद सेतु , पुलिस – जनता के बीच टीम भावना बनाए रखने हेतु यह आज पैदल नगर गस्त किया गया ।
अनूपपुर एस पी जे. यस. पवार ने बतलाया की हमारी पूरी पुलिस बल की टीम तथा उच्चाधिकारी की उपस्थिति में आज अमरकंटक में पैदल नगर गस्त करते हुए असमाजिकतत्व को चेतावनी तथा जनता जनार्दन की सुरक्षा का एहसास तथा टीम भावना बनी रहे यही मुख्य परिकल्पना आदि के साथ हमारा दल बल गस्त में निकला है ।

आज के इस गस्त में मुख्यरूप से शहडोल जोन के एडीजीपी डी. सी.सागर , अनूपपुर जिले के एसपी जे. एस. पवार , पुष्पराजगढ़ एसडीओपी सुश्री सोनाली गुप्ता , अमरकंटक थाना प्रभारी एसआई बी.एल. गौलिया , एएसआई भगवान सिंह पटले, ईश्वर यादव , पुष्पकांसी यादव , प्रधान आरक्षक भैरव सिंह , रामप्रसाद मरावी आदि पूरी पुलिस टीम रही मौजूद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *