अमरकंटक के सरस्वती विद्यालय का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट ।

अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित आवासीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा । जिसमें कक्षा 10वी में प्रथम स्थान पाने वाली कुमारी शुभांजलि गुप्ता पिता श्री शिव कुमार गुप्ता 447/500 , द्वितीय स्थान उत्कर्ष मिश्र पिता श्री बालमुकुंद मिश्र 438/500 तृतीय स्थान में चमन कुमार मार्को पिता श्री सुरेश मार्को 426/500 नंबर लाकर परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किए ।

इसीतरह हायर सेकेण्डरी 12वी में लाने वालो में प्रथम स्थान पर मास्टर राजकुमार पिता श्री सूर्यसेन 446/500 , द्वितीय स्थान पर सुयश तिवारी पिता श्री शिवशंकर तिवारी 441/500 , तृतीय स्थान में अमन कुमार पिता श्री भरत सिंह 428 / 500 लेकर आने पर विद्यालय परिवार में बड़ी प्रसन्नता व्यक्त की गई । विद्यालय में हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आने पर विद्यालय के प्राचार्य बृज किशोर शर्मा एवं समस्त आचार्यगण सभी उत्तीर्ण भैया बहनों को और उनके अभिभावकों को बधाई संदेश दिया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *