भोपाल जंबूरी मैदान में विप्र महाकुंभ संपन्न
4 जून कों जंबूरी मैदान में विप्र महाकुंभ का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि आदि गुरु शंकराचार्य जी रहे ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी ने ब्राह्मणों के मांगों को स्वीकार किया. .श्री कमलनाथ जी भी अपनी सहमति दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल भार्गव ज़ी , श्री सुरेश पचौरी जी, श्री पी सी शर्मा जी, संजय पाठक जी, श्री बीडी शर्मा जी सहित अन्य वरिष्ठ जन शामिल रहे।
विप्र सेवा संघ की तरफ से रीवा से राजू पांडे ,कीर्ति कुमार मिश्रा व टीम, जबलपुर से एडवोकेट मनोज पाठक व टीम, इंदौर से इंजीनियर संजय मिश्रा जी व टीम , भोपाल से एडवोकेट अमन गर्ग ,डॉ संतोष पांडे की टीम सतना से दिलीप पांडे,वीं डी शर्मा व युवा टीम ,सतना से अमित द्विवेदी की युवा टीम सीधी से विमलेश गौतम व टीम बुधनी से अमित दिवेदी व टीम सहित देश प्रदेश से आए सभी विप्र बंधुओं का कार्यक्रम की सफलता में सराहनीय योगदान रहा विप्र सेवा संघ की तरफ से -बहुत -बहुत शुभकामना