अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में विद्या भारती महाकौशल प्रांत द्वारा आयोजित सरस्वती शिशु मंदिर अमरकंटक में प्रशिक्षण वर्ग 14/06/ 2023 से 20/06/2023 तक आयोजित है जिसमें सहायक आचार्य , वरिष्ठ आचार्य तथा व्याख्याता का प्रशिक्षण हो रहा है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर संस्कार युक्त शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के द्वारा आचार्य एवं दीदियों के माध्यम से कुशल युवाओं का निर्माण होगा। जो हिंदुत्व निष्ठ राष्ट्रभक्त से ओतप्रोत तथा देश के विकास में सहयोग करेंगे। इस नव चयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में विद्या भारती मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष श्री सुरेश जी विद्या भारती मध्य क्षेत्र के सह संगठन मंत्री डॉ आनंद जी स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष श्री अंबिका प्रसाद तिवारी , विभाग समन्वयक जबलपुर से राघवेंद्र शुक्ला , प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख रविशंकर शुक्ल , विभाग समन्वय शहडोल राम शिरोमणि शर्मा , विभाग समन्वय ऊर्जांचल बैकुंठ शाह , विभाग सह समन्वयक मंडला मनोज पुरी , जिला सचिव शहडोल रवि रजक की उपस्थिति गरिमामई रही। सभी अतिथियों का स्वागत अमरकंटक विद्यालय के प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा के द्वारा किया गया साथ ही सरस्वती विद्यालय बिजुरी के प्राचार्य शिव प्रसाद तिवारी तथा बुढार प्रधानाचार्य शिव सागर तिवारी , बृजेश मिश्र प्राचार्य मझौली तथा प्रांत संगीत प्रमुख गुरु प्रसाद जी उपस्थित रहे।
दूसरे दिवस पर डॉ आनंद ने अपने वक्तव्य पर कहा की विद्यार्थी शिक्षक का मानस पुत्र होता है
डा आनंद जी
भारतीय समाज में शिक्षक कभी अर्थ का दास नहीं रहा, उसने अपनी शिक्षा से समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को महान विभूतियां दी जिनने अपने श्रेष्ठ कार्यों से भारत को विश्व गुरुता प्रदान की, जिस दिन शिक्षक की पहचान अपने शिष्य के नाम से जानी जाने लगे उस दिन शिक्षक की शिक्षा और दीक्षा सार्थक हो जाती है, सामाजिक जीवन की संवेदनाओं का ध्यान रखने वाला योग्य और सुयोग्य नागरिक समाज को देना हमारा लक्ष्य है, भारतीय परंपराओं, जीवन मूल्यों के आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझने और छात्र छात्राओं को समझाने की आवश्यकता है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यापक उद्देश्य को समाज के सामने लाना, भारत केन्द्रित शिक्षा के माध्यम से भारत की विश्व गुरुता पुनः स्थापित करना आचार्य के नाते हम सबका दायित्व है
उक्त उद्गार विद्या भारती मध्य क्षेत्र के सह संगठन मंत्री माननीय डा आनंद ने अमरकंटक में आयोजित सात दिवसीय नवचयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के संवाद सत्र में व्यक्त किए
इस अवसर पर विद्या भारती मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष माननीय सुरेश गुप्ता, विद्या भारती मध्य क्षेत्र की सहमंत्री डा राजश्री वैद्य, वर्ग संयोजक अंबिका तिवारी , प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख रविशंकर शुक्ल,जनजातीय शिक्षा के प्रांत प्रमुख देवेंद्र नाथ चतुर्वेदी विभाग समन्वयक जबलपुर राघवेंद्र शुक्ल विभाग समन्वयक ऊर्जांचल वैकुंठ शाह विभाग समन्वयक शहडोल रामशिरोमणि शर्मा, विभाग सह समन्वयक मंडला मनोज पुरी गोस्वामी, क्षेत्र संगीत प्रमुख गुरू प्रसाद शुक्ल, विद्यालय प्राचार्य ब्रजकिशोर जी उपस्थित थे । हर दिवस इस प्रशिक्षण में प्रमुख लोगो की गरिमामई उपस्थिति रहेगी ।