श्री श्री रवि शंकर ने अमरकंटक नर्मदा मन्दिर में की पूजा
कल्याण सेवा आश्रम में की
सौजन्य भेंट — श्रद्धालुओं ने की गुरु वन्दना
अमरकंटक /
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज आर्ट आफ लिविंग एवं इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज के संस्थापक , विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी बुधवार , 14 जून , एकादशी पर्व के अवसर पर माता नर्मदा की उद्गम नगरी अमरकंटक पहुंचे और यहाँ मन्दिर में नर्मदा उद्गम कुंड एवं माता जी के मन्दिर में विधिवत पूजा अर्चना की। अल्प प्रवास पर अचानक अमरकंटक पहुचे श्री श्री हेलिकॉप्टर से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि अमरकंटक पहुंचे। यहाँ उनका स्वागत भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर मुन्नू पाण्डेय, कुलपति की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियो एवं कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के प्रतिनिधि के रुप में एसडीएम विवेक के वी, एसडीओपी सोनाली गुप्ता पुष्पराजगढ , नगर निरीक्षक श्री बुधौलिया अमरकंटक सहित अन्य लोगों ने किया।
*मन्दिर में की पूजा — लगाया ध्यान–*
प्रात: लगभग 10 बजे श्री श्री रविशंकर अमरकंटक नर्मदा उद्गम मन्दिर पहुंचे। उनके आगमन की सूचना तेजी से फैली और सैकड़ों भक्त और नगर के गणमान्य जन मन्दिर परिसर में उनकी एक झलक पाने के लिये पहुंच गये। उद्गम कुंड में मन्दिर के पुजारियों ने पूजन करवाया। यहीं द्वादश शिवलिंग पर उन्होंने लघु अभिषेक किया। तत्पश्चात वे उद्गम मन्दिर पहुंचे ,जहां प्रधान पुजारी वंदे महाराज सहित अन्य प्रमुख पुजारियों ने नर्मदा मैया और शिव परिवार की विधिवत पूजा करवाई। श्री श्री महाराज ने कुंड परिसर में ही ध्यानलीन हो कर विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की।
*भाजपा नेताओं ने लिया आशीर्वाद —*
इस अवसर पर मौके पर उपस्थित समूचे आयोजन के सूत्रधार राहुल पाण्डेय ,वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी , पत्रकार उमाशंकर मुन्नू पाण्डेय , पत्रकार श्रवण उपाध्याय , पंडित रुपेश द्विवेदी , संजय श्रीवास सहित अन्य लोगो ने श्री श्री रविशंकर जी का स्वागत करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
*कल्याण आश्रम परिसर मन्दिर में की पूजा–*
श्री श्री कल्याण सेवा आश्रम परिसर में बने विश्व विख्यात मन्दिर में दर्शन के लिये पहुंचे। यहाँ उनका स्वागत कल्याण सेवा आश्रम के प्रसिद्ध संत हिमाद्री मुनी और उनके साथ अन्य लोगों ने प्रतीक चिन्ह, साल ,श्री फल, माल्यार्पण से उनका स्वागत किया।
*श्री हरिहर तीर्थ पूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल–*
श्री श्री महाराज विजयराघवगढ में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री , समाजसेवी विधायक पं संजय सत्येन्द्र पाठक की पहल पर बन रहे श्री हरिहर तीर्थ के पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पधारे हैं । यहाँ से वे नर्मदा दर्शन के लिये अमरकंटक पहुंचे हुए थे।
*इन्होंने किया स्वागत–*
अमरकंटक में श्री श्री रविशंकर एवं समाजसेवी भाजपा नेता राहुल पाण्डेय के साथ इस अवसर पर श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के स्वामी हिमाद्री मुनि महाराज, स्वामी जगदीश आनंद जी महाराज ,स्वामी हर स्वरूप जी महाराज, स्वामी हनुमान दास जी महाराज, पुजारी गण उमेश द्विवेदी ,उत्तम द्विवेदी, सुनील द्विवेदी, कामता प्रसाद द्विवेदी, रुपेश द्विवेदी, सोनू द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी ,बिंटू द्विवेदी, रवि द्विवेदी, धर्मेंद्र द्विवेदी जुगुल द्विवेदी, धनेश द्विवेदी , जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल कुमार पांडेय, मनोज द्विवेदी, गणमान्य नागरिक श्रवण उपाध्याय, उमा शंकर पांडेय मुन्नू ,संदीप ज्योतिषी,एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक केवी , एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता , श्री बुधौलिया, थाना प्रभारी, अमरकंटक विकास प्राधिकरण और जनजातीय वि वि अमरकंटक के लोग उपस्थित थे।