सहायक आयुक्त के साथ जनजाति कार्यालय विभाग जीवन कौशल सक्षम कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सम्पन्न

*सहायक आयुक्त के साथ जनजाति कार्यालय विभाग जीवन कौशल सक्षम कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सम्पन्न*

अनूपपुर – जिला स्तरीय जीवन कौशल सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत 21वीं सदी के जीवन कौशल पर होने वाली मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन गत दिवस को संपन्न हुआ जिसमें जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से संचालित सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत 21वीं सदी के जीवन कौशल पर फरवरी माह की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन सहायक आयुक्त सरिता नायक , सहायक संचालक अशोक शर्मा की अध्यक्षता में बैठक रखी गई बैठक के दौरान सक्षम प्रोग्राम मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन से स्टेट हेड सलमान अली जिला कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश वर्मा एवं विकासखंड प्रबंधक अनूपपुर से अंकित मिश्रा जैतहरी से संदीप शुक्ला कोतमा से रूपाली त्रिपाठी एवं पुष्पराजगढ़ से आशीष मिश्रा शामिल रहे स्टेट हेड सलमान अली के द्वारा समस्त ब्लॉकों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र एवं जन शिक्षक तथा प्रशिक्षित शिक्षकों से मिलकर संचालित सत्रों पर आधारित बैठक की एवं उचित मार्गदर्शन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *