अमरकंटक पुलिस अवैध रेत माफिया क किया जब्त मुखवीर से मिली थी जानकारी

दिनांक 20/05/2024 को मुखबीर दुवारा सूचना प्राप्त हुई कि दुर्गा धारा तरफ से एक ट्रेक्टर रेत लोड करके अमरकंटक तरफ आ रहा है की सूचना थाना प्रभारी अमरकटंक कलिराम परते,उनि.बी.एल.गौलिया,आर.अमलेश बघेल,आर.पंकज निरंकार,अंकित रघुवंशी के गवहोन को मुखबिर की सूचना से अवगत करा कर धरमपनी तिराहा जैन मंदिर रोड अमरकंटक पर नाकाबंदी किया । जो दुर्गाधारा तरफ से एक नीले आशमानी रंग बिना नंबर का रेत से भरा ट्रेक्टर आ रहा था जिससे रुकवाकर चालक का नाम पता पूछा गया जो अपना नाम अभिषेक सोनवानी उम्र 18 वर्ष वर्ष पकरिया थाना GPM (CG ) निवासी बताया । जिससे वाहन मालिक का नाम पूछा गया जो गोलू उर्फ़ विजय यादव का होना बताये जिससे रॉयल्टी के सम्बंध मे पूछा गया । जो नही होना बताने पर थाना अमरकंटक मे अप. क्र. 122/2024 धारा 379,414 ताहि. व खनिज अधि. की धारा 4,21 कायम किया गया । रेत की कीमत 3000 रुपये बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *