दिनांक 18/05/2024 को ग्राम बहपुर थाना अमरकंटक मे मुखबिर की सूचना दुवारा सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम बहपुर मे अवैध रूप से गांजे के पौधे लगाये । की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पंवार,अति.पुलिस अधीक्षक मो.इसरार अंसारी को अवगत करा कर sdop सुमित किरकेता थाना प्रभारी अमरकटंक, उनि.बि.एल गौलिया व हमराह स्टॉफ जो घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जिसमे कुल 244 पौधे मिले । जिसका वजन 32 kg 800 ग्राम कीमती 16,400 रु. है । जो अप.क्र. 120/24 धारा 8/20 NDPS act कायम कर माननीय न्यायालय राजेंद्रग्राम पेश किया गया । जो जेल वारंट बनने से आरोपी 01 मकर महरा पिता भूरवल महरा, 02 अनुपशाह महरा पिता पिता मकर महरा दोनो निवासी ग्राम बहपुर थाना अमरकंटक को जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया ।