संत भोलागिरी अलबेले महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में राजेंद्रग्राम के जोहिला पुल में हुआ धरना प्रदर्शन

अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के सैकड़ों साधु समाज जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत राजेंद्रग्राम में ग्राम बोदा गढ़ीदादर में शिवदावा आश्रम के मुखिया संत भोलागिरी अलबेले खड़ेश्वरी महाराज (जूना अखाड़ा दशनामी) की हत्या बीते 07 अगस्त 2024 को अज्ञात लोगों द्वारा कर दी गई थी , जिसकी सूचना थाना राजेंद्रग्राम को 10 अगस्त 2024 को लगी तब से लेकर अभी तक 50 दिनों से ऊपर बीत जाने के बाद भी पुलिस को संत के हत्यारों का पता नहीं चल सका है , जो पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है।

*संत समाज की अगुवाई एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में राजेंद्रग्राम नगर बंद कर किया बिरोध*

हत्यारो की सीघ्र गिरफ्तारी एवं फांसी की सजा की मांग को लेकर आक्रोशित संत समाज एवं हिन्दू संगठन के आह्वान पर सुबह से ही ब्यापारी बंधुओ ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर समर्थन दिया एवं बिरोध रैली धरना प्रदर्शन में अपनी सहभागिता निभाई है तथा अमरकंटक संत मंडल समिति के अनेक संत समाज उक्त धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुंच कर भाग लिया ।

उक्त घटना के एक महीने बीत जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोति उर्र रहमान से मिलकर हत्यारों की सीघ्र गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था परंतु आज दिनांक तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है । जिसको लेकर स्व सहायता समूह भवन में सभी हिदू धर्म ब्यापारी बंधु संत समाज एकत्रित होकर पैदल मार्च कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए जोहिला पुल पर धरना प्रदर्शन कर हत्यारो की सीघ्र गिरफ्तारी एवं फांसी की सजा की मांग को लेकर शांति पूर्ण तरीके से अपनी मांग रखे।

*राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन*

महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को ज्ञापन सौपते हुऐ 15 दिवस के भीतर आरोपी गिरफ्तार नही होता तो विश्व हिंदू परिषद एवं संत समाज पूरे देश मे आंदोलन करेगा और मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी करेगा ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराते हुये बताया की विगत कुछ सालों से पुष्पराजगढ़ के अलग-अलग स्थान में हो रहे संतो पर जानलेवा हमले की घटना और जंगल में निवासरत संतो और आश्रमों में तोड़फोड़ किए जाने की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है , ऐसे ही कुछ वर्ष पूर्व भीम कुंडी स्थित तुलसी महाराज पंचधारा आश्रम के महंत की अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी जिस पर आज दिनांक तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो सकी है । ऐसे ही अमरकंटक स्थित रुद्र गंगा आश्रम को फॉरेस्ट विभाग द्वारा चोरी छिपे दरम्यानी रात में आश्रम को तोड़ दिया गया था । इसी तरह असंत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज के हत्यारों को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है । जिसको लेकर संत समाज एवं हिंदू समाज क्रोधित होकर धरना प्रदर्शन करने पर विवश हुआ है।

*अनेक घंटो के मशक्कत बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के आश्वासन बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन*

प्रशासन के कड़ी मशक्कत और जद्दोजहद के बाद आखिरकार प्रदर्शन कारियो के जिद के आगे मुख्यमंत्री की कांफ्रेंस मीटिंग छोड़कर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को धरना स्थल पर आना ही पड़ा और प्रदर्शनकारियों की मांग पर आश्वासन देते हुये कहा की शीघ्र ही संत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज के हत्या के आरोपीयो को गिरफ्तार कर अन्य सभी मांगो पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी । आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन कर रहे हिन्दू संगठन एवं संत समाज ने हिन्दू एकता के नारों के साथ आंदोलन को समाप्त किया।

*संत हत्या के विरोध,धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से रहे उपस्थित*

अमरकंटक संत मंडल अध्यक्ष एवं शांति कुटी आश्रम के श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज , अमरकंटक तुरीय आश्रम के मुखिया महेश चैतन्य जी महाराज , अमरकंटक परमहंस धारकुंडी आश्रम से स्वामी लवलीन महराज , अमरकंटक मृत्युंजय आश्रम से योगेश दुवे जी , कामद कल्प तरु वन आश्रम से अखिलेश्वर दास जी महाराज , कपिलमुनी आश्रम कपिलधारा से नरेंद्र गिरी जी महाराज , संत कुटीर आमानाला से अशोकानंद जी , सिद्ध काली पीठ से स्वामी राजेश जी , वैदिक लाईफ फाउंडेशन प्रवीण ब्रम्हचारी , धरमपानी आश्रम से रामानंद सन्यासी , शिवानंद महराज , गौतम गिरी महराज , प्रयागराज मोरतध्वज गिरि शिवधाम आश्रम दुर्गा दास जी महाराज , शिद्ध बाबा हनुमान मंदिर जोहिला तट हरिदास तिवारी जी महराज , आश्रम के प्रमुख महेश्वरानंद जी , अखिलेश्वरानंद जी , रतनपुर के संत तारकेश्वर पुरी जी , किरण घाट सिद्ध बाबा जी महाराज , डिंडोरी से पधारे संत , अनूपपुर जिले के अलग-अलग स्थान से आए संत समाज एवं विश्व हिंदू परिषद की विभाग से मंत्री बाल्मिक जायसवाल बजरंग दल विभाग संयोजक जय सिंह तोमर विभाग गौ रक्षा पंकज मिश्रा , अनूपपुर जिले के जिला संयोजक कल्याण सिंह , राजेंद्रग्राम प्रखंड अध्यक्ष रामनिवास गुप्ता , कीरत गुप्ता , प्रकाश सोनी , रमेश जायसवाल , सागर सेन , कीर्तन जायसवाल , अमरकंटक से दिनेश साहू , शिव खैरवार , श्रवण उपाध्याय , काली समिति राजेंद्रग्राम सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी सहित अमरकंटक व अन्य स्थानों से सैकड़ो साधु संत उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *