अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में जिला कलेक्टर महोदय आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में पुष्पराजगढ़ एसडीएम सुधाकर सिंह बघेल की उपस्थिति में बुधवार को शाम पांच बजे थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।
थाना परिसर में आगामी त्योहारों दुर्गा पूजन पावन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए समस्त दुर्गा समितियों के सदस्य , जन प्रतिनिधियों , नगर परिषद पदाधिकारी , आम जन मानस मध्य शांति वार्ता करते हुए बात रखी गई की त्योहारों को शांति पूर्ण तरीको के साथ उत्सव को मनाए । समय सीमा का ध्यान रखते हुए लाउडिस्पीकर बजाए , नगर परिषद द्वारा बनाए गए निश्चित स्थान पर ही मूर्तियो का विसर्जन करे । प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करना आवश्यक है । उपस्थित लोगो ने भी अपनी अपनी राय प्रशासन के बीच रख सुझाव पर वार्ता हुई ।
अमरकंटक में बिक रही शराब पर प्रतिबंध करने पर लोगो का जोर रहा । क्षेत्रीय जन मानस और अनेक मुद्दो पर चर्चा की । शांति समिति की बैठक में भारी संख्या में नगर के गणमान्य उपस्थित रहे ।
शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुधाकर सिंह बघेल , पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी , नायब तहसीलदार अमरकंटक कौशलेंद्र मिश्रा , थाना प्रभारी कलीराम परते , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति पार्वती सिंह उइके , न परि उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम , भाजपा अमरकंटक मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी , पार्षद जोहान लाल चंद्रवंशी , कान्हा तिवारी , श्यामलाल सेन , दिनेश साहू , मुन्नू पांडेय , अभिषेक द्विवेदी , वीरू तंबोली ,ऋतिक अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।